सोनीपत: रविवार को कोरोना को लेकर सोनीपत से राहतभरी खबर मिलने के बाद सोमवार को कोरोना के 82 नए मामले सामने आए. नए मामलों के आने के बाद सोनीपत में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,550 के करीब पहुंच गया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.
अभी ये नए मामले कहां से आए हैं इसकी स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि नहीं की है. बता दें कि सोमवार को कोरोना के सिर्फ 13 मरीज ठीक हुए हैं. नए केसों के आने के बाद सोनीपत में एक्टिव मरीजों की संख्या 513 है, जिनका इलाज जारी है. वहीं सोनीपत में कोरोना से 18 मरीजों की मौत हुई है. गौरतलब है कि रविवार को सोनीपत में कोरोना के 33 मरीज ठीक हुए थे.
सोमवार को सबसे ज्यादा 101 मरीज रोहतक से सामने आए हैं. इसके अलावा सोनीपत से 82, गुरुग्राम से 60, फरीदाबाद से 20, पलवल से 12, झज्जर और कैथल से 8, नूंह और सिरसा से 6, यमुनानगर से 5 और 1 नया मरीज पंचकूला से सामने आया है.
ये भी पढ़ें- 'बीजेपी अपने काम के आधार पर 100 प्रतिशत बरोदा उपचुनाव जीतेगी'
बता दें कि प्रदेश में अबतक 3 लाख 11 हजार 499 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 2 लाख 88 हजार 455 लोगों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है. वहीं 5 हजार 728 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके साथ ही रिकवरी रेट भी 76.12 प्रतिशत से घटकर 75.37 प्रतिशत हो गया है. वहीं डबलिंग रेट भी बढ़कर 19 दिन हो गया है.