सोनीपत: नगर निगम को प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाने पर चार प्रॉपर्टी को सील किया गया है. सोनीपत से पूर्व विधायक देवराज दीवान के होटल सहित अन्य तीन प्रॉपर्टियों को सील कर दिया गया है. बता दें कि सरकार अब प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर काफी सख्त हो गई है. प्रदेश में कई जगह प्रॉपर्टी टैक्स न देने पर सील करने की कार्रवाई जारी है.
ये प्रॉपर्टी हुई सील
राई औद्योगिक एरिया स्थित अनंतराज ग्रुप के भवन पर 14 करोड़ 41 हजार 611, सोनीपत के पूर्व विधायक के होटल दीवान पैलेस पर 54 लाख 30 हजार 934 रुपये, धर्मवती स्कूल पर 1 करोड़ 34 लाख रुपये और जुरासिक पार्क पर 61 लाख 85 हजार रुपये प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है.
ये भी पढे़ं- हरियाणा के लिंगानुपात में आया बेहतरीन सुधार, पांच साल में हुआ 923- सरकार
नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर शंभू राठी ने कहा कि फिलहाल सभी को सील कर 1 सप्ताह का समय दिया गया है. अगर प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया गया तो प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया जाएगा. शंभू राठी ने जानकारी दी कि सोनीपत में विभाग ने 1000 प्रॉपर्टिओं की लिस्ट बनाई है, जिन्होंने टैक्स नहीं दिया है.
सोनीपत नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर संभू राठी ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाने वाले लोगों के खिलाफ ये कार्रवाई की जा रही है. उसकी शुरुआत में सोनीपत के चार बड़ी प्रॉपर्टी को सील किया गया है. जिनमें दीवान फार्म, अनंत राज ग्रुप, धर्मवती स्कूल और जुरासिक पार्क है.