ETV Bharat / state

सोनीपत नगर निगम की बड़ी कारवाई, पूर्व विधायक देवराज के होटल सहित तीन अन्य प्रॉपर्टी सील

सोनीपत नगर निगम ने चार ऐसी प्रॉपर्टी को सील किया है, जिन्होंने प्रॉपर्टी टैक्स नहीं चुकाया. इन चार प्रॉपर्टी पर करोड़ों रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है.

sonipat municipal corporation sealed many properties because property tax in due
sonipat municipal corporation sealed many properties because property tax in due
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 2:48 PM IST

सोनीपत: नगर निगम को प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाने पर चार प्रॉपर्टी को सील किया गया है. सोनीपत से पूर्व विधायक देवराज दीवान के होटल सहित अन्य तीन प्रॉपर्टियों को सील कर दिया गया है. बता दें कि सरकार अब प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर काफी सख्त हो गई है. प्रदेश में कई जगह प्रॉपर्टी टैक्स न देने पर सील करने की कार्रवाई जारी है.

ये प्रॉपर्टी हुई सील
राई औद्योगिक एरिया स्थित अनंतराज ग्रुप के भवन पर 14 करोड़ 41 हजार 611, सोनीपत के पूर्व विधायक के होटल दीवान पैलेस पर 54 लाख 30 हजार 934 रुपये, धर्मवती स्कूल पर 1 करोड़ 34 लाख रुपये और जुरासिक पार्क पर 61 लाख 85 हजार रुपये प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है.

सोनीपत नगर निगम की बड़ी कारवाई, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं- हरियाणा के लिंगानुपात में आया बेहतरीन सुधार, पांच साल में हुआ 923- सरकार

नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर शंभू राठी ने कहा कि फिलहाल सभी को सील कर 1 सप्ताह का समय दिया गया है. अगर प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया गया तो प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया जाएगा. शंभू राठी ने जानकारी दी कि सोनीपत में विभाग ने 1000 प्रॉपर्टिओं की लिस्ट बनाई है, जिन्होंने टैक्स नहीं दिया है.

सोनीपत नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर संभू राठी ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाने वाले लोगों के खिलाफ ये कार्रवाई की जा रही है. उसकी शुरुआत में सोनीपत के चार बड़ी प्रॉपर्टी को सील किया गया है. जिनमें दीवान फार्म, अनंत राज ग्रुप, धर्मवती स्कूल और जुरासिक पार्क है.

सोनीपत: नगर निगम को प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाने पर चार प्रॉपर्टी को सील किया गया है. सोनीपत से पूर्व विधायक देवराज दीवान के होटल सहित अन्य तीन प्रॉपर्टियों को सील कर दिया गया है. बता दें कि सरकार अब प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर काफी सख्त हो गई है. प्रदेश में कई जगह प्रॉपर्टी टैक्स न देने पर सील करने की कार्रवाई जारी है.

ये प्रॉपर्टी हुई सील
राई औद्योगिक एरिया स्थित अनंतराज ग्रुप के भवन पर 14 करोड़ 41 हजार 611, सोनीपत के पूर्व विधायक के होटल दीवान पैलेस पर 54 लाख 30 हजार 934 रुपये, धर्मवती स्कूल पर 1 करोड़ 34 लाख रुपये और जुरासिक पार्क पर 61 लाख 85 हजार रुपये प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है.

सोनीपत नगर निगम की बड़ी कारवाई, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं- हरियाणा के लिंगानुपात में आया बेहतरीन सुधार, पांच साल में हुआ 923- सरकार

नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर शंभू राठी ने कहा कि फिलहाल सभी को सील कर 1 सप्ताह का समय दिया गया है. अगर प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया गया तो प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया जाएगा. शंभू राठी ने जानकारी दी कि सोनीपत में विभाग ने 1000 प्रॉपर्टिओं की लिस्ट बनाई है, जिन्होंने टैक्स नहीं दिया है.

सोनीपत नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर संभू राठी ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाने वाले लोगों के खिलाफ ये कार्रवाई की जा रही है. उसकी शुरुआत में सोनीपत के चार बड़ी प्रॉपर्टी को सील किया गया है. जिनमें दीवान फार्म, अनंत राज ग्रुप, धर्मवती स्कूल और जुरासिक पार्क है.

Intro:rai lajpat Body: नगर निगम की बड़ी कारवाई

सोनीपत से पूर्व विधायक देवराज दीवान के होटल सहित अन्य तीन प्रॉपर्टी सील

दीवान होटल, जुराशिक पार्क व अनंत राज सहित चार प्रोपर्टी सील


सोनीपत नगर निगम को प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाने पर चार प्रॉपर्टी को किया सील गया है।सोनीपत से पूर्व विधायक देवराज दीवान के होटल सहित अन्य तीन प्रॉपर्टी सील कर दिया गया है।
राई औद्योगिक एरिया स्थित अनंतराज ग्रुप का भवन पर 14 करोड़ 41 हजार 611 ,सोनीपत के पूर्व विधायक का होटल दीवान पैलेस होटल पर 54 लाख 30 हजार 934 रुपये,धर्मवती स्कूल जिस पर 1 करोड़ 34 लाख 10 हजार 635 रुपए और जुराशिक पार्क जिस पर 61 लाख 85 हजार 778 रुपये बकाया थे।नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर शंभू राठी ने कहा फिलहाल सभी को सील कर 1 सप्ताह का समय दिया गया है। अगर प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया गया तो प्रॉपर्टी को करवा कुर्क दिया जाएगा।शंभू राठी ने जानकारी दी कि सोनीपत से 1000 प्रॉपर्टीओं की लिस्ट बनाई गई है।

सोनीपत नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर संभू राठी ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाना वालों के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है। उसकी शुरुआत में सोनीपत के चार बड़ी प्रॉपर्टीओ को सील किया गया है। जिनमें दीवान फार्म ,अनंत राज ग्रुप,धर्मवती स्कूल और जुरासिक पार्क है।वही डिफाल्टर में 1000 की लिस्ट तैयार कर ली गई है।जिन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।वही इन चारों को सील करने के बाद 1 सप्ताह का समय दिया गया है। अगर 1 सप्ताह के बाद यह टैक्स जमा नहीं कराते हैं तो इनकी प्रॉपर्टी को कुर्क कर दिया जाएगा।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.