सोनीपत: ऑल इंडिया बास्केटबॉल प्रतियोगिता आज से सोनीपत के छोटू राम यूनिवर्सिटी मुरथल में शुरू हो गई. इस प्रतियोगिता में देशभर की यूनिवर्सिटी से 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में भी उत्साह दिखाई दे रहा है. प्रतियोगिता का फाइनल मैच 10 फरवरी को खेला जाएगा. देशभर से सोनीपत पहुंचे खिलाड़ियों का कहना है कि वे जीत कर ही अपने घर जाएंगे. प्रतियोगिता की विजेता टीम का चयन नेशनल टीम के लिए किया जाएगा.
मुरथल की यूनिवर्सिटी में पांच दिवसीय ऑल इंडिया प्रतियोगिता के लिए ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ और साउथ जोन की यूनिवर्सिटी से चार-चार टीमों का चयन किया गया है. इस प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग ले रही हैं. यह प्रतियोगिता 5 दिन तक चलेगी, प्रतियोगिता का फाइनल 10 फरवरी को होगा. इस प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए होगा.
प्रतियोगिता में भाग लेने आए खिलाड़ियों का कहना है कि वह अलग-अलग जोन से चयनित होकर इस प्रतियोगिता के लिए पहुंचे हैं. प्रतियोगिता में भाग ले रही टीमों में से चार टीमें क्वार्टर फाइनल और दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी. खिलाड़ियों ने बताया कि वे प्रतियोगिता को लेकर बहुत उत्साहित हैं. खिलाड़ी अपनी टीम को लेकर दिन रात मेहनत कर रहे हैं.
पढ़ें: सूरजकुंड मेला 2023: ना सोना, ना चांदी, खूबसूरत महिलाओं की नई डिमांड बनी धान की ज्वेलरी
मुरथल यूनिवर्सिटी के खेल निदेशक विजेंद्र हुड्डा व कोच जेआर प्रसाद ने बताया कि बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य बास्केटबॉल खेल को बढ़ावा देना है. इसीलिए पांच दिवसीय ऑल इंडिया बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन यूनिवर्सिटी में करवाया गया है. इसमें कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं.