सोनीपत: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बार फिर बजट पेश करने जा रही हैं. वित्त मंत्री से लोगों की काफी उम्मीदें हैं. लोगों का कहना है कि इस सरकार में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है. इस बारे में सोनीपत की गृहणीयों को कहना है कि सब्जियों के आसमान छूते भावों ने रसोई का बजट बिगाड़ रखा है.
'खाद्य सामग्रियां काफी महंगी हैं'
खाद्य सामग्रियों के भाव भी आसमान पर हैं. गृहिणियों ने सरकार से मांग की है कि बजट में ऐसा प्रावधान किया जाए जिससे रसोई के बजट में कुछ सुधार हो सके. महिलाओं का कहना है कि आम आदमी के लिए आज सब्जी खाना मुश्किल हो चुका है.
'घर खर्च चलाना हुआ महंगा'
महिलाओं का कहना है कि एलपीजी बहुत भी बहुत महंगी है. अगर खाद्य सामग्री ही इतनी महंगी होगी तो बाकी का घर का खर्च कैसे चलेगा. अगर घर की सारी कमाई रसोई में ही खर्च हो जा रही है तो बच्चों की पढ़ाई और बाकी का खर्च चलाना मुश्किल हो चुका महिलाओं का कहना है कि छोटे किसान भी इस महंगाई से त्रस्त हैं.
देश की जनता की निगाह फरवरी में आने वाले बजट पर टिकी हुई है. लोगों को उम्मीद है कि बजट में सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने की कोशिश करेगी. ऐसे में देखने वाली बात यह रहेगी कि सरकार लोगों की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाती है.
ये भी पढ़ें- सक्षम युवा योजना से नहीं पूरी हो रही उम्मीदें, सभी शिक्षित बेरोजगारों को फायदा नही