सोनीपत: बड़ी मुश्किलों के बाद देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आनी शुरू ही हुई थी की अब डेल्टा प्लस ने दस्तक दे दी है. जिसके बाद सरकार ने लोगों को और भी ज्यादा सतर्क और कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की सलाह दी है. लेकिन जब सरकार में बैठे लोग और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता ही कोरोना गाइडलाइंस का अवहेलना करेंगे तो आम जनता कैसे जागरुक होगी.
ताजा मामला गोहाना का है जहां बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेजेपी की तरफ से परशुराम आश्रम में बैठक का आयोजन किया गया था. लेकिन इस बैठक कोरोना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी. यहांं मौजूद ज्यादातर लोगों ने न तो मास्क पहना हुआ था और न ही सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा था. वहीं जब इस बारे में बैठक की अध्यक्षता कर रहे जेजेपी जिला अध्यक्ष पदम सिंह दहिया से पूछा गया उन्होंने ये कह कर बात को घुमा दिया की यहां सभी ने वैक्सीन लगवाई हुई है इसलिए डरने की कोई बात नहीं.
ये भी पढ़ें: Haryana Lockdown Update: छात्रों को मिली इस छूट के साथ हरियाणा में 5 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन
पूर्व विधायक और सोनीपत जिला अध्यक्ष पदम सिंह दहिया का कहना था कि ये बैठक पार्टी को मजबूती देने के लिए की गई है. लेकिन शायद वो ये भूल गए हैं कि अपने समर्थकों को कोरोना नियमों का पालन करवाना भी जरूरी है. यहां बड़े बुजुर्ग बिना मास्क बैठे हैं और आराम से हुक्का सुलगा रहे हैं जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का और भी खतरा बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें: कोरोना के खौफ और मौत की दहशत को निजी अस्पतालों ने किया खूब कैश, ऐसे हुआ खुलासा
लेकिन कैमरे में कैद तस्वीरें सब कुछ बयान कर रहीं हैं की बैठक में मौजूद लोग 2 गज की दूरी और मास्क लगाना भुल गए हैं. यहां आए जेजेपी समर्थक खुद कैमरे के सामने कह रहे हैं कि इस आश्रम में करीब एक हजार लोग मौजूद है, लेकिन मास्क लगाने वाली बात पर इनके पास भी कोई जवाब नहीं था और बस इतना कह कर उन्होंने पल्ला झाड़ लिया कि हमें नहीं पता लोग क्यों मास्क नहीं लगा रहे.