ETV Bharat / state

सोनीपत उपायुक्त ने कोरोना को लेकर अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश

author img

By

Published : May 21, 2020, 12:17 PM IST

हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद सोनीपत उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना की रोकथाम के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.

Sonepat Deputy Commissioner met
सोनीपत उपायुक्त ने कोरोना को लेकर, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश

सोनीपत: हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सोनीपत उपायुक्त और अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सोनीपत में कोरोना को लेकर किए जा कार्य और उससे संबंधित जानकारी ली. साथ ही कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त पुनिया ने मुख्य सचिव को बताया कि सोनीपत में स्थिति पूर्णतया नियंत्रण में हैं. उन्होंने मुख्य सचिव को भरोसा दिलाया कि सभी दिशा-निर्देशों की पूर्ण अनुपालना की जाएगी.

सोनीपत उपायुक्त पुनिया ने मुख्य सचिव की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों को समीक्षा करने के निर्देश दिए. साथ ही कंटेनमेंट क्षेत्रों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट क्षेत्रों में विशेष सावधानी रखने की आवश्यकता है. वहीं इस दौरान उपायुक्त पुनिया ने सोनीपत में पंजीकृत प्रवासी मजदूरों को उनके घर वापस भेजने के संदर्भ में भी विशेष दिशा-निर्देश दिए.

उन्होंने बताया कि ट्रेन और बसों के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य सुनियोजित ढंग से भेजा जा रहा है. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो सभी प्रवासी मजदूरों के भोजन का खास ख्याल रखें. साथ ही प्रवासी मजदूरों को रवाना करने से पहले सबकी मेडिकल जांच सुनिश्चित की जाए.

ये भी पढ़िए: ना खाना, ना पानी, मीलों का पैदल सफर, ये तस्वीरें देख पत्थर दिल भी पसीज जाएगा

इसके साथ ही उन्होंने मनरेगा के तहत श्रमिकों और ग्रामीणों को काम देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि गांवों के युवाओं को इसके लिए प्रोत्साहित किया जाए. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान वो जितना हो सके घर पर ही रहें. ताकि कोरोना के प्रकोप फैलने से रोका जा सके.

सोनीपत: हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सोनीपत उपायुक्त और अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सोनीपत में कोरोना को लेकर किए जा कार्य और उससे संबंधित जानकारी ली. साथ ही कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त पुनिया ने मुख्य सचिव को बताया कि सोनीपत में स्थिति पूर्णतया नियंत्रण में हैं. उन्होंने मुख्य सचिव को भरोसा दिलाया कि सभी दिशा-निर्देशों की पूर्ण अनुपालना की जाएगी.

सोनीपत उपायुक्त पुनिया ने मुख्य सचिव की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों को समीक्षा करने के निर्देश दिए. साथ ही कंटेनमेंट क्षेत्रों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट क्षेत्रों में विशेष सावधानी रखने की आवश्यकता है. वहीं इस दौरान उपायुक्त पुनिया ने सोनीपत में पंजीकृत प्रवासी मजदूरों को उनके घर वापस भेजने के संदर्भ में भी विशेष दिशा-निर्देश दिए.

उन्होंने बताया कि ट्रेन और बसों के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य सुनियोजित ढंग से भेजा जा रहा है. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो सभी प्रवासी मजदूरों के भोजन का खास ख्याल रखें. साथ ही प्रवासी मजदूरों को रवाना करने से पहले सबकी मेडिकल जांच सुनिश्चित की जाए.

ये भी पढ़िए: ना खाना, ना पानी, मीलों का पैदल सफर, ये तस्वीरें देख पत्थर दिल भी पसीज जाएगा

इसके साथ ही उन्होंने मनरेगा के तहत श्रमिकों और ग्रामीणों को काम देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि गांवों के युवाओं को इसके लिए प्रोत्साहित किया जाए. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान वो जितना हो सके घर पर ही रहें. ताकि कोरोना के प्रकोप फैलने से रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.