सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. सोनीपत के भौरा रसूलपुर गांव में ईंट भट्टे के नजदीक बने क्वार्टर में एक 21 वर्षीय विवाहिता का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर गन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया. वहीं, विवाहिता की मौत की सूचना पर स्वजन भी मौके पर पहुंचे और ससुराल पक्ष पर दहेज प्राताड़ना के आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है.
सोनीपत में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत: शिकायत में उत्तरप्रदेश में जिला संभल के गांव भापुरा पट्टी के रहने वाले राजा बाबू ने बताया कि उसकी बेटी गुड़िया की शादी एक वर्ष पहले उत्तरप्रदेश में अलीगढ़ जिले के कंचनपुर गांव के रहने वाले वीरेश के साथ हुई थी. करीब 3 माह से वीरेश भौरा रसूलपुर गांव में ईंट भट्ठा पर नौकरी करता था और पास में बने क्वार्टर में दोनों रहते थे. आरोप है कि शादी के बाद से ही सुसराल पक्ष के लोग उसकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. जिस वजह से तंग आकर उसने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. परिजनों ने पति और ससुराल के लोगों को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.
सोनीपत के भौरा रसूलपुर गांव में विवाहिता का शव मिला है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पिता की शिकायत पर पति वीरेश और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. - रवि कुमार, गन्नौर थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें: सूदखोरों से हो जाइए सावधान, फरीदाबाद में सूदखोरों के जाल में फंसे शख्स ने की खुदकुशी, टॉर्चर करने का आरोप
ये भी पढ़ें: हरियाणा में पुलिस कर्मचारी ने की खुदकुशी, पुलिसकर्मी पर महिला ने लगाए थे दुष्कर्म के आरोप, सुसाइड नोट में बड़ा खुलासा