ETV Bharat / state

सोनीपत से रोहतक तक 3 गांवों में ताबड़तोड़ फायरिंग, पुरानी रंजिश में आरोपी ने चलाई कई राउंड गोली - Firing in Sonipat Rohna village

शुक्रवार को ताबड़तोड़ फायरिंग से सोनीपत समेत और पड़ोसी जिले रोहतक के तीन गांव दहल उठे. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में सोनीपत के छिनौली गांव में फायरिंग (Firing in Sonipat) करके आरोपी ने रोहणा और रोहतक के हसनगढ़ में भी गोलीबारी की. आरोपी पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं.

Firing in Sonipat Chinnauli village
सोनीपत के छिनौली गांव में फायरिंग
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 11:46 AM IST

Updated : Apr 7, 2023, 12:41 PM IST

सोनीपत से रोहतक तक 3 गांवों में ताबड़तोड़ फायरिंग, पुरानी रंजिश में आरोपी ने चलाई कई राउंड गोली

सोनीपत: जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सोनीपत के खरखौदा के गांव छिनौली से सामने आया है, जहां भंडारे का प्रसाद खाने आए युवक पर सरेआम फायरिंग कर दी गई. उसके बाद भी अपराधी नहीं रुके और उसके गांव रोहणा और रोहतक जिले के गांव हसनगढ़ में भी जाकर फायरिंग की.

मिली जानकारी के अनुसार रोहणा गांव के रहने वाला पवन भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए गांव छिनौली गया हुआ था. जहां से वापस आने के लिए गाड़ी में बैठते समय उस पर बाइक सवार कुछ लोगों ने खुलेआम फायरिंग शुरू कर दी. आरोपी फायरिंग करके छिनौली गांव से पीड़ित पवन के गांव रोहणा पहुंचे, वहां भी एक परचून की दुान के बाहर आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की.

इतना ही नहीं पीड़ित पवन के गांव में फायरिंग के बाद बदमाश रोहतक के गांव हसनगढ़ पहुंचे और एक फैक्ट्री के बाहर भी फायरिंग की. इस फैक्ट्री में पवन का सिक्योरिटी का ठेका बताया जाता है. फायरिंग करने का आरोप गांव रोहणा के ही रहने वाले सचिन उर्फ काग पर लगा है. बताया जा रहा है कि पवन और सचिन के बीच पुरानी रंजिश है. जिसके चलते यह फायरिंग की गई है.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसीपी अजीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि रोहणा गांव निवासी पवन छिनौली गांव में भंडारे में गया हुआ था. जैसे ही वो वापस आने के लिए गाड़ी में बैठने लगा तो उसके ऊपर बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया. फायरिंग करने के बाद आरोपियो ने उसके गांव रोहणा पहुंचकर भी फायरिंग की.

एसीपी ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने पड़ोसी जिले रोहतक पहुंचकर हसनगढ़ गांव में भी तीन से चार राउंड फायरिंग की. किसी भी आदमी को गोली नहीं लगी है. बताया जा रहा है कि पवन और सचिन उर्फ काग की कोई पुरानी रंजिश है. हमारी सीआईए खरखौदा की टीम लगी हुई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया जाएगा. एसीपी ने कहा कि आरोपी सचिन पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में एसीपी के रीडर से साइबर ठगी, फर्जी वाट्सऐप ग्रुप बनाकर परिचितों से मांगे पैसे

सोनीपत से रोहतक तक 3 गांवों में ताबड़तोड़ फायरिंग, पुरानी रंजिश में आरोपी ने चलाई कई राउंड गोली

सोनीपत: जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सोनीपत के खरखौदा के गांव छिनौली से सामने आया है, जहां भंडारे का प्रसाद खाने आए युवक पर सरेआम फायरिंग कर दी गई. उसके बाद भी अपराधी नहीं रुके और उसके गांव रोहणा और रोहतक जिले के गांव हसनगढ़ में भी जाकर फायरिंग की.

मिली जानकारी के अनुसार रोहणा गांव के रहने वाला पवन भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए गांव छिनौली गया हुआ था. जहां से वापस आने के लिए गाड़ी में बैठते समय उस पर बाइक सवार कुछ लोगों ने खुलेआम फायरिंग शुरू कर दी. आरोपी फायरिंग करके छिनौली गांव से पीड़ित पवन के गांव रोहणा पहुंचे, वहां भी एक परचून की दुान के बाहर आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की.

इतना ही नहीं पीड़ित पवन के गांव में फायरिंग के बाद बदमाश रोहतक के गांव हसनगढ़ पहुंचे और एक फैक्ट्री के बाहर भी फायरिंग की. इस फैक्ट्री में पवन का सिक्योरिटी का ठेका बताया जाता है. फायरिंग करने का आरोप गांव रोहणा के ही रहने वाले सचिन उर्फ काग पर लगा है. बताया जा रहा है कि पवन और सचिन के बीच पुरानी रंजिश है. जिसके चलते यह फायरिंग की गई है.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसीपी अजीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि रोहणा गांव निवासी पवन छिनौली गांव में भंडारे में गया हुआ था. जैसे ही वो वापस आने के लिए गाड़ी में बैठने लगा तो उसके ऊपर बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया. फायरिंग करने के बाद आरोपियो ने उसके गांव रोहणा पहुंचकर भी फायरिंग की.

एसीपी ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने पड़ोसी जिले रोहतक पहुंचकर हसनगढ़ गांव में भी तीन से चार राउंड फायरिंग की. किसी भी आदमी को गोली नहीं लगी है. बताया जा रहा है कि पवन और सचिन उर्फ काग की कोई पुरानी रंजिश है. हमारी सीआईए खरखौदा की टीम लगी हुई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया जाएगा. एसीपी ने कहा कि आरोपी सचिन पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में एसीपी के रीडर से साइबर ठगी, फर्जी वाट्सऐप ग्रुप बनाकर परिचितों से मांगे पैसे

Last Updated : Apr 7, 2023, 12:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.