ETV Bharat / state

सोनीपत में बदमाशों का आतंक, 40 लाख रुपये की लग्जरी कार में लगाई आग

शहर के सेक्टर 14 में घर के बाहर खड़ी लग्जरी कार में अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी. आगजनी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. कार मालिक की रिपोर्ट पर सोनीपत सेक्टर 27 थाना पुलिस (sonipat sector 27 police station) मामले की जांच कर रही है.

sonipat crime news car burnt in sonipat sector 14 sonipat sector 27 police station
सोनीपत में 40 लाख की लग्जरी कार जलाई, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 4:50 PM IST

घर के बाहर खड़ी लग्जरी कार में अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी.

सोनीपत: शहर के पॉश इलाको में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. सोनीपत पुलिस इन पर लगाम नहीं लगा पा रही है. ताजा मामला सोनीपत सेक्टर 14 का है, जहां घर के सामने खड़ी फोर्ड एंडेवर कार में अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी. कुछ ही देर में 40 लाख रुपए की लग्जरी कार चंद मिनटों में जलकर राख हो गई. वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. पुलिस अब इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार सेक्टर 14 में घर के बाहर खड़ी फोर्ड एंडेवर कार में अज्ञात शख्स ने आग लगा दी. इस कार की कीमत करीब 40 लाख रुपए है. सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई है. फुटेज में एक व्यक्ति कार के पास पहुंचता है और कार के टायर में आग लगा देता है. इसके बाद वह मौके से भागने की बजाय कुछ देर रुककर कार में लगी आग को देखता है. कार के आग पकड़ते ही व्यक्ति मौके से चला जाता है.

पढ़ें: रेवाड़ी में छात्रा के साथ साइबर ठगी, आरोपी ने खाते से 1.94 लाख रुपये किए ट्रांसफर, पुलिस ने ठग को किया गिरफ्तार

कुछ ही देर में लग्जरी कार जलकर राख हो जाती है. कार मालिक तुषार गौतम ने बताया कि घटना रात को करीब 11 बजे की है. एक अज्ञात शख्स ने इस वारदात को अंजाम दिया है. वह पहले तो कार के पास आया और यहां पर कुछ जलाने की कोशिश की, आग नहीं लगने पर वह कहीं गया और साथ में रुई लेकर आया. उसने रुई से कार के टायर में आग लगा दी, जिसके चलते पूरी कार ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते उनकी 40 लाख की कार जलकर राख हो गई.

पढ़ें: रोहतक में साइबर ठगों का डबल अटैक: होटल बुक कराने और क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने का झांसा देकर की वारदात

कार मालिक तुषार ने इसकी शिकायत सोनीपत सेक्टर 27 थाना पुलिस को की है. पुलिस अज्ञात शख्स की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि उसकी जल्द से जल्द शिनाख्त हो सके और उसे गिरफ्तार किया जा सके. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सेक्टर 27 थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि हमारे पास सोनीपत के सेक्टर 14 में कार में आग लगाने की शिकायत आई है. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की उम्मीद जताई है.

घर के बाहर खड़ी लग्जरी कार में अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी.

सोनीपत: शहर के पॉश इलाको में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. सोनीपत पुलिस इन पर लगाम नहीं लगा पा रही है. ताजा मामला सोनीपत सेक्टर 14 का है, जहां घर के सामने खड़ी फोर्ड एंडेवर कार में अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी. कुछ ही देर में 40 लाख रुपए की लग्जरी कार चंद मिनटों में जलकर राख हो गई. वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. पुलिस अब इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार सेक्टर 14 में घर के बाहर खड़ी फोर्ड एंडेवर कार में अज्ञात शख्स ने आग लगा दी. इस कार की कीमत करीब 40 लाख रुपए है. सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई है. फुटेज में एक व्यक्ति कार के पास पहुंचता है और कार के टायर में आग लगा देता है. इसके बाद वह मौके से भागने की बजाय कुछ देर रुककर कार में लगी आग को देखता है. कार के आग पकड़ते ही व्यक्ति मौके से चला जाता है.

पढ़ें: रेवाड़ी में छात्रा के साथ साइबर ठगी, आरोपी ने खाते से 1.94 लाख रुपये किए ट्रांसफर, पुलिस ने ठग को किया गिरफ्तार

कुछ ही देर में लग्जरी कार जलकर राख हो जाती है. कार मालिक तुषार गौतम ने बताया कि घटना रात को करीब 11 बजे की है. एक अज्ञात शख्स ने इस वारदात को अंजाम दिया है. वह पहले तो कार के पास आया और यहां पर कुछ जलाने की कोशिश की, आग नहीं लगने पर वह कहीं गया और साथ में रुई लेकर आया. उसने रुई से कार के टायर में आग लगा दी, जिसके चलते पूरी कार ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते उनकी 40 लाख की कार जलकर राख हो गई.

पढ़ें: रोहतक में साइबर ठगों का डबल अटैक: होटल बुक कराने और क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने का झांसा देकर की वारदात

कार मालिक तुषार ने इसकी शिकायत सोनीपत सेक्टर 27 थाना पुलिस को की है. पुलिस अज्ञात शख्स की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि उसकी जल्द से जल्द शिनाख्त हो सके और उसे गिरफ्तार किया जा सके. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सेक्टर 27 थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि हमारे पास सोनीपत के सेक्टर 14 में कार में आग लगाने की शिकायत आई है. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की उम्मीद जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.