सोनीपत: नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर सोनीपत पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. सोनीपत की क्राइम ब्रांच और दिल्ली पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मंगलवार को 1 किलो 300 ग्राम हेरोइन के साथ तीन युवतियों को गिरफ्तार (girls drug smuggler arrest sonipat) किया गया है. सोनीपत पुलिस ने तीनों युवतियों को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है. फिलहाल इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
सीआईए वन इंचार्ज बिजेंद्र कुमार ने बताया कि सोनीपत के क्राइम ब्रांच थाने ने एक साइबर फ्रॉड के मामले में दिल्ली की रहने वाली कीर्ति नाम की युवती को गिरफ्तार किया था. इसके बाद जब सोनीपत क्राइम ब्रांच और दिल्ली पुलिस की टीम ने इस लड़की के बताने पर इसके साथ शामिल बाकी आरोपियों को पकड़ने दिल्ली के मोहन नगर इलाके में बने एक फ्लैट पर रेड की तो पुलिस टीम हैरान रह गई. पुलिस ने फ्लैट से 1 किलो 300 ग्राम हेरोइन बरामद की. जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- पलवल में 52 किलो गांजा समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, 40 लाख रुपये है कीमत
पुलिस ने फ्लैट से तीन युवतियों शिवानी, किरण व प्रीति को गिरफ्तार किया है. जिनको सोनीपत पुलिस ने दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया. दिल्ली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं आज सोनीपत पुलिस ने साइबर फ्राड के मामले में कीर्ति को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP