सोनीपत: जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. सोनीपत में सोमवार को कोरोना वायरस के 153 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. इनके जुड़ाव से अब जिला में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 5509 हो गया है.
उपायुक्त पूनिया ने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस के नए मामले शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में दर्ज किए गए हैं. कोरोना वायरस के नए पॉजिटिव मरीजों में 47 महिला मरीज भी शामिल हैं.
आपको बता दें कि मुरथल के अधिकतर ढाबों में कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं. मुरथल स्थित झिलमिल ढाबे में एक, मुरथल स्थित पहलवान ढाबा पर पांच, मुरथल स्थित आहुजा ढाबा पर एक, मुरथल स्थित कुबेर होटल में तीन कोरोना पोजिटिव मरीज मिले हैं.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति
वहीं, सोमवार को हरियाणा में 2224 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 78,773 हो गई है. इसी के साथ हरियाणा में कोरोना के 16,333 एक्टिव केस हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- घर रखना में बंदर टैटू आर्टिस्ट को पड़ा महंगा, वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट ने डीली रिवीजन पिटिशन