ETV Bharat / state

सोनीपत में डंपिंग स्टेशन के जैविक उपचार प्लांट का उद्घाटन - सोनीपत डंपिंग स्टेशन के जैविक उपचार प्लांट का उद्घाटन

गोहाना नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने डंपिंग स्टेशन के जैविक उपचार प्लांट का उद्घाटन किया है. यहां कचरे से खाद बनाने के लिए काम किया जा रहा है.

Sonipat City Council Chairperson Rajni Virmani inaugurates the biological treatment plant of the dumping station
गोहाना नगर परिषद चेयरपर्सन
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 12:28 PM IST

सोनीपत: जिले के गोहाना में नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विरमानी कचरा निस्तारण को लेकर एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. बता दें कि नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने डंपिंग स्टेशन के जैविक उपचार प्लांट का उद्घाटन किया है.यहां कचरे से खाद बनाने के लिए काम किया जा रहा है.

बता दें कि गोहाना के ठसका गांव की पंचायत की जमीन पर शहर का कचरा डाला जा रहा था. कचरा निस्तारण करने के लिए यहां पर मशीन लगाई गई थी. नगर परिषद ने भी इसका कई बार टेंडर जारी किया था. लेकिन एजेंसी कचरा निस्तारण करने से पहले ही टेंडर छोड़ कर चली जाती थी. लेकिन नगर परिषद ने दोबारा से टेंडर जारी किया. अब इस पर कचरा निस्तारण का कार्य शुरू किया है. नगर परिषद चेयरपर्सन ने मशीनों के संचालन से पहले नारियल तोड़कर उद्घाटन किया है.

सोनीपत में डंपिंग स्टेशन के जैविक उपचार प्लांट का उद्घाटन

नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने बताया कि 73 लाख रुपए की लागत से कचरा निस्तारण करने का टेंडर लगाया था. डोर टू डोर शहर में कचरा उठाया जा रहा है. गांव ठसका के पास बने डंपिंग स्टेशन पर डाला जा रहा था.इससे वातावरण खराब हो रहा था. बीमारियां फैलने का डर लगा रहता था. नगर परिषद अधिकारियों ने इसके लिए अच्छी सोच रखी और इसका टेंडर लगाकर गीले कचरे से खाद बनाने के लिए काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कचरा प्रबंधन को लेकर अनूठी पहल, भिवानी में अब वेस्ट प्लास्टिक से बनेंगी सड़कें

नगर परिषद अधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि यह कचरा हमें विरासत में मिला था. यहां पर कचरे का पहाड़ बना हुआ था. सरकार की योजना थी कि जितना भी कचरा है उसको खत्म किया जाए. इसलिए नगर परिषद ने यहां पर कचरा निस्तारण करने के लिए टेंडर किया. मशीन लगाकर काम शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: होटल संचालक खुद करें कचरा निस्तारण: गोहाना नगर परिषद

सोनीपत: जिले के गोहाना में नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विरमानी कचरा निस्तारण को लेकर एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. बता दें कि नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने डंपिंग स्टेशन के जैविक उपचार प्लांट का उद्घाटन किया है.यहां कचरे से खाद बनाने के लिए काम किया जा रहा है.

बता दें कि गोहाना के ठसका गांव की पंचायत की जमीन पर शहर का कचरा डाला जा रहा था. कचरा निस्तारण करने के लिए यहां पर मशीन लगाई गई थी. नगर परिषद ने भी इसका कई बार टेंडर जारी किया था. लेकिन एजेंसी कचरा निस्तारण करने से पहले ही टेंडर छोड़ कर चली जाती थी. लेकिन नगर परिषद ने दोबारा से टेंडर जारी किया. अब इस पर कचरा निस्तारण का कार्य शुरू किया है. नगर परिषद चेयरपर्सन ने मशीनों के संचालन से पहले नारियल तोड़कर उद्घाटन किया है.

सोनीपत में डंपिंग स्टेशन के जैविक उपचार प्लांट का उद्घाटन

नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने बताया कि 73 लाख रुपए की लागत से कचरा निस्तारण करने का टेंडर लगाया था. डोर टू डोर शहर में कचरा उठाया जा रहा है. गांव ठसका के पास बने डंपिंग स्टेशन पर डाला जा रहा था.इससे वातावरण खराब हो रहा था. बीमारियां फैलने का डर लगा रहता था. नगर परिषद अधिकारियों ने इसके लिए अच्छी सोच रखी और इसका टेंडर लगाकर गीले कचरे से खाद बनाने के लिए काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कचरा प्रबंधन को लेकर अनूठी पहल, भिवानी में अब वेस्ट प्लास्टिक से बनेंगी सड़कें

नगर परिषद अधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि यह कचरा हमें विरासत में मिला था. यहां पर कचरे का पहाड़ बना हुआ था. सरकार की योजना थी कि जितना भी कचरा है उसको खत्म किया जाए. इसलिए नगर परिषद ने यहां पर कचरा निस्तारण करने के लिए टेंडर किया. मशीन लगाकर काम शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: होटल संचालक खुद करें कचरा निस्तारण: गोहाना नगर परिषद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.