सोनीपत के गांव बड़वासनी के पास प्लाट में लकड़ी मिस्त्री की बुरी तरह पिटाई कर हत्या के ब्लाइंड मर्डर से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है. मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को काबू किया है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरेंद्र और चांदराम को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है.बताया जा रहा है कि आरोपियों ने भवन निर्माण सामग्री चोरी करने के शक में मिस्त्री की हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें: हिसार:अदालत ने हत्या के दोषी कुलदीप को दी उम्रकैद की सजा
सोनीपत के गांव बड़वासनी निवासी संतरा देवी ने 2 मार्च को सदर थाना पुलिस को बताया था कि उसका भाई रणधीर पांचाल उर्फ तेजू उसके पास रह रहा था. वह रोहतक में हलवाई मोहल्ला बड़ा थाना का रहने वाला था. वह सोनीपत बत्रा कॉलोनी में राजसिंह की आरा मशीन पर लकड़ी के तख्त बनाने का काम करता था.रणधीर का शव गांव के बाहर प्लाट में मिला था.
बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी पीट-पीटकर हत्या की पुष्टि हुई थी. उसके शरीर पर चोट के 19 निशान मिले थे. मामले में कार्रवाई करते हुए जांच अधिकारी नरेश कुमार की टीम ने 2 आरोपियों सुरेंद्र और चांदराम को काबू कर लिया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा बजट-2021: आपके काम की 21 बड़ी घोषणाएं यहां पढ़िए
डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि आरोपी सुरेंद्र,चांदराम और बॉबी ने शराब पीने के बाद रणधीर से सामान चोरी के बारे में पूछा था. तीनों ने बाद में रणधीर के कपड़े उतारकर पिटाई की थी. पुलिस ने बताया कि तीसरे आरोपी को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.