सोनीपत: ऑनलाइन ठगी के मामले में अधिकतकर केस पुलिस के पास पहुंचने के बाद भी ट्रेस नहीं हो पाते थे. इन मामलों को ट्रेस करने और इनकी हिस्ट्री तैयार करने के लिए सोनीपत क्राइम ब्रांच की टीम ने एसआईटी का गठन किया है. ये एसआईटी टीम टेक्नोलॉजी से लेस है.
एडवांस टेक्नोलॉजी से लेस एसआईटी कम समय में ठगों तक पहुंचकर ठगी के बढ़ रहे मामलों पर अंकुश लगाएगी. साथ ही साथ ये एसआईटी लोगों को ठगी के तरीके और उनके बचाने के बारे में भी जागरूक करेगी. जिससे कि लोग गिरोह के चंगुल में फंसने से बच सकें.
इस बारे में जानकारी देते हुए एएसपी उदय सिंह मीणा ने बताया कि पिछले कुछ समय में जिले में ऑनलाइन ठगी के ज्यादा मामले सामने आए हैं. इन ठगों को पकड़ने के लिए जिले में एसआईटी का गठन किया गया है. इस टीम के अगुवाई एएसपी उदय सिंह मीणा ही करेंगे. उनका कहना है कि अभी तक उनके पास 25 ठकी के केसों की फाइल उनके पास आ चुके है. जिसकी जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें:-सीएम खट्टर मिले कोरोना पॉजिटिव, तीन दिन से थे होम क्वारंटाइन
एएसपी का कहना है कि ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए मीडिया का सहारा भी लिया जाएगा और समय-समय पर लोगों के बीच में जागरूकता लाई जाएगी. स्कूल कॉलेजों में जाकर इसके बारे में जानकारी भी दी जाएगी. जिससे आने वाले समय में लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बचाया जा सके.