ETV Bharat / state

सोनीपत: बिजली कट से परेशान सिसाना गांव के निवासियों ने बिजली निगम को सौंपा मांग पत्र

सोनीपत के सिसाना गांव के ग्रामीणों ने अघोषित बिजली कट से परेशान होकर बिजली निगम को मांग पत्र सौंपा. ग्रामीणों ने मांग की है कि उन्हें 24 घंटों में 16 घंटे बिजली दी जाए.

Sisana villagers submitted demand letter to electricity corporation sonipat
बिजली कट से परेशान होकर सिसाना गांव के निवासियों ने बिजली निगम को सौंपा मांग पत्र
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 10:35 PM IST

सोनीपत: बिजली समस्या से जुझ रहे सिसाना गांव के ग्रामीणों ने बिजली निगम के एसई से मिलकर रोजाना बिजली आपूर्ति करने की मांग की. ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें दिन में चार घंटे बिजली देने के साथ ही रात को भी करीब 12 घंटे बगैर कट के बिजली मुहैया कराई जाए. सिसाना ग्राम वासियों ने पिछले सप्ताह भी एसडीओ बिजली निगम से मिलकर गांव की बिजली आपूर्ति में सुधार करने की मांग की थी.

बुधवार को ग्रामीण एकत्रित होकर बिजली निगम के एसई मुकेश चौहान के पास पहुंचे. ग्रामीणों ने मांग की कि उन्हें बगैर कट के बिजली आपूर्ति की जाए. गांव की तरफ से बिजली निगम को मुफ्त में जमीन दी गई है, जिस पर पॉवर हाउस बनाया गया है. इसके बावजूद उन्हें पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है.

ग्रामीणों की माने तो गांव में अघोषित कटों से ग्रामीणों को लंबे समय से दो-चार होना पड़ रहा है. उनकी मांग है कि दिन में उन्हें चार घंटे बिजली मिले. जबकि रात को सात बजे से सुबह सात बजे तक बगैर कट बिजली आपूर्ति की जाए. ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए मांगपत्र को लेते हुए एसई मुकेश चौहान ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके गांव में लगने वाले अघोषित कटों को बंद करवाया जाएगा. इसके साथ ही उनकी अन्य मांगों को लेकर भी विचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: नीट-जेईई टालने को सुप्रीम कोर्ट जाएंगे विपक्षी नेता, राहुल बोले- छात्र विरोधी सरकार

सोनीपत: बिजली समस्या से जुझ रहे सिसाना गांव के ग्रामीणों ने बिजली निगम के एसई से मिलकर रोजाना बिजली आपूर्ति करने की मांग की. ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें दिन में चार घंटे बिजली देने के साथ ही रात को भी करीब 12 घंटे बगैर कट के बिजली मुहैया कराई जाए. सिसाना ग्राम वासियों ने पिछले सप्ताह भी एसडीओ बिजली निगम से मिलकर गांव की बिजली आपूर्ति में सुधार करने की मांग की थी.

बुधवार को ग्रामीण एकत्रित होकर बिजली निगम के एसई मुकेश चौहान के पास पहुंचे. ग्रामीणों ने मांग की कि उन्हें बगैर कट के बिजली आपूर्ति की जाए. गांव की तरफ से बिजली निगम को मुफ्त में जमीन दी गई है, जिस पर पॉवर हाउस बनाया गया है. इसके बावजूद उन्हें पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है.

ग्रामीणों की माने तो गांव में अघोषित कटों से ग्रामीणों को लंबे समय से दो-चार होना पड़ रहा है. उनकी मांग है कि दिन में उन्हें चार घंटे बिजली मिले. जबकि रात को सात बजे से सुबह सात बजे तक बगैर कट बिजली आपूर्ति की जाए. ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए मांगपत्र को लेते हुए एसई मुकेश चौहान ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके गांव में लगने वाले अघोषित कटों को बंद करवाया जाएगा. इसके साथ ही उनकी अन्य मांगों को लेकर भी विचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: नीट-जेईई टालने को सुप्रीम कोर्ट जाएंगे विपक्षी नेता, राहुल बोले- छात्र विरोधी सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.