सोनीपत: जलनिकासी की सही व्यवस्था न होने के चलते स्थानीय लोग काफी परेशान है. दुकानदार 15 सालों से दुकान करके बैठे हैं लेकिन उनके सामने आज तक नई नहीं सड़क बनी है. लोग कई बार इसके लिए शिकायत दे चुके हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है.
एसडीएम कार्यालय से लेकर बड़े अधिकारियों तक प्रशासन से लोगों ने नव निर्माण सड़क की मांग की है. इसके अलावा नई सब्जी मंडी बूथों की दुकानों में पानी निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं है. सड़क भी टूटी हुई है जिससे दुकानदार के साथ ग्राहक को भी परेशानी होती है. दुकानदारों ने एसडीएम से सड़क का निर्माण करवाने की मांग की है.
मंडी परिसर में करीब 20 दुकानों का बूथ बने हैं जिसमें दुकानदार किराए पर लेकर रहते हैं और पिछले 15 सालों से यहां सड़कों का निर्माण नहीं हुआ है. जिससे दुकानदार परेशान है. सब्जी मंडी परिसर में बूथ पर किराने के दुकानदारों का कहना है कि यहां पर बारिश आने के बाद हालात बिल्कुल खराब हो जाते हैं. अगर हल्की बारिश आए तो 4 से 5 दिन तक कीचड़ रहता है.
ये भी पढ़ें- करनाल: बसताड़ा टोल प्लाजा पर किसानों को मिली लंगर लगाने की अनुमति
दुकानों के पास कोई भी शौचालय नहीं बना है. महिला ग्राहक आ जाए तो उसको भी यहां पर परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि हम तो कई बार इसकी मांग कर चुके हैं लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया गया. करीब 15 वर्षों से सड़क भी नहीं बनी, जिसकी कई बार हमने शिकायत भी दे चुके हैं.