सोनीपत: कजाकिस्तान में होने वाली विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के लिए भारतीय कुश्ती संघ ने राष्ट्रीय फ्री स्टाइल कुश्ती टीम का चयन कर लिया है. इसके लिए ट्रायल दिल्ली के केडी जाधव कुश्ती स्टेडियम में आयोजित की गई.
ट्रायल में सोनीपत के पहलवानों का दबदबा रहा. सोनीपत के बजरंग पूनिया और मौसम खत्री ने अपना चयन विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के लिए करवाया. विश्व कुश्ती प्रतियोगिता 2020 टोक्यो ओलिंपिक के लिए पहला क्वालीफाई भी होगा. ऐसे में बजरंग और मौसम के लिए ओलिंपिक का टिकट कटवाने का ये अच्छा अवसर है.
ये भी पढ़ें- सीएम सिटी में बदमाशों के हौसले बुलंद, पेट्रोल पंप पर सरेआम लूट की वारदात
आईजी स्टेडियम में विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के लिए 57, 65, 86, 97 और 125 किलोग्राम भारवर्ग में ट्रायल लिया गया. वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रायल में हरियाणा के पांच पहलवानों का चयन हुआ. इनको मिलने वाली जीत ही ओलंपिक का टिकट पक्का करेगी.
इन खिलाड़ियों का हुआ चयन
चैंपियनशिप के लिए जिन पांच पहलवानों का चयन किया गया, उनमें दुनिया के नंबर वन पहलवान बजरंग पूनिया, मौसम खत्री, दीपक पूनिया, सुमित और रवि शामिल हैं.
वहीं, गीता फौगाट के पति पवन कुमार और साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान का चयन नहीं हो पाया है. इससे उनकी ओलंपिक की राह कठिन होती दिख रही है. कजाकिस्तान के नूर सुल्तान में 14 से 22 सितंबर तक वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप खेली जाएगी.