सोनीपत: नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में राई खंड के निजी स्कूलों के संचालक और अध्यापक उतर आए हैं. संचालक और अध्यापक ने राई में पैदल मार्च निकाला और नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में नारे लगाए.
सभी ने राई औद्योगिक क्षेत्र में एकत्रित होकर नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बात की. संचालक और अध्यापक का कहना है कि नागरिकता संशोधन बिल किसी धर्म और व्यक्ति के खिलाफ नहीं है? सरकार ने सराहनीय काम किया है. सरकार ने इस कानून के जरिए सभी को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया है.
CAA के समर्थन में स्कूल संचालक और अध्यापक
साथ ही संचालक और अध्यापक ने कहा कि लोगों को गलत जानकारी देकर भड़काने का प्रयास किया जाता है. अगर कोई इस कानून का विरोध कर रहा है तो भगवान उसे सदबुद्धि दे. हम राई में ही नहीं सोनीपत जिले और पूरे प्रदेश में इस बिल के समर्थन में पैदल मार्च करेंगे ओर लोगो को जागरूक करेंगे.
राई में अध्यापक ने निकाला मार्च
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में पहुंचे जगबीर का कहना है कि राई के सभी निजी स्कूल संचालक और अध्यापक नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में पहुंचे हैं. हमारा मकसद लोगों को जागरूक करना है. ये कानून किसी के भी खिलाफ नहीं है?
ये भी पढ़ें:- इंसाफ दे दो या मरने की इजाजत, सस्पेंड महिला अकाउंटेंट ने सीएम को पत्र लिख मांगी इच्छा मृत्यु
ये सरकार का एक सराहनीय कदम है. जिसके द्वारा लोगों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया गया है. इसी के लिए हमने पैदल मार्च किया है. हम राई में नहीं पूरे प्रदेश भर में पैदल मार्च कर लोगों को जागरूक करेंगे. कुछ लोगों की ओर से गलत जानकारी देकर भोली भाली जनता को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है.