सोनीपत: गोहाना में सावित्री देवी मानव सेवा केंद्र ने शहीदी दिवस पर बस अड्डे के अंदर रोटी बैंक का शुभारंभ 10 महीने पहले 23 मार्च शहीद भगत राजगुरु सुखदेव दिन किया था. रोटी बैंक का उद्घाटन शहीद भगत सिंह के पुत्र यादवेंद्र भगत सिंह संधू ने किया था. शहीदों की याद में रोटी बैंक का शुभारंभ किया था.
हर रोज करीब 100 लोग खाते हैं खाना
संस्था का मकसद कोई भी भूखा ना सोए है. इसीलिए रोटी बैंक बस अड्डे के अंदर लगाकर 24 घण्टे करीब 100 से 150 लोग खाना खिलाते हैं. साथ में कपड़ा बैंक भी लगाया हुआ है. जरूरतमंद यहां कपड़े भी लेकर जाते हैं. जिन लोगों के पास ज्यादा कपड़े होते हैं वो यहां आकर कपड़े भी दान करते हैं.
समय-समय पर संस्था का सहयोग लोगों की ओर से किया जाता है. संस्था के प्रधान राजेश लटवाल पेशे से गवर्नमेंट जेबीटी टीचर हैं और गांव गगाना के स्कूल में ड्यूटी करते हैं. स्कूल में आने के बाद बस स्टैंड के पर रोटी बैंक में चले आते हैं और यहां पर सुबह शाम लोगों की सेवा करते हैं. मानव सेवा केंद्र की सराहना पूरे शहर में हो रही है.
ये भी पढ़ेंः- पद्म श्री जगदीश आहूजा उर्फ लंगर बाबा 415 रु. लेकर आए थे चंडीगढ़, जानिए उनकी पूरी कहानी
प्रधान संस्थापक राजेश लटवाल ने बताया कि हमने शहीदों की याद में श्रीमती सावित्री देवी मानव सेवा केंद्र खोला था, जिसमें रोटी बैंक और कपड़ा बैंक थे. रोटी बैंक गोहाना सामान्य बस अड्डे के अंदर लगाया जाता है. सुबह शाम और करीब 100 लोग से 150 लोग आकर अपनी भूख मिटाते हैं. जरूरतमंद लोगों को कपड़े भी देते हैं. मेरी तो तमन्ना यही है कि गोहाना में कोई भी इंसान भूखा ना सोए. मैं अपने जीवन से संतुष्ट हूं.