सोनीपत: गांव करेवड़ी में उस समय दहशत का माहौल हो गया जब गांव के सरपंच नरेश पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. नरेश पर 10 से 12 गोलियां चलाई गई जिसमें से 7 गोलियां नरेश को लगी, जिससे मौके पर ही नरेश की मौत हो गई. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीम में भी मौके पर पहुंची.
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सरपंच नरेश अपने खेतों से पशुओं का चारा लेकर अपने घर लौट रहे थे. तभी रेलवे फाटक पर पहले से ही घात लगाए बैठे अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. जिसमें से 7 गोलियां नरेश को लगी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
हालांकि परिजन उनके शव को लेकर खानपुर पीजीआई पहुंचे. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत मोहाना थाना पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में BJP के पूर्व विधायक के खिलाफ FIR, जानें क्या है मामला
बता दें कि, सरपंच नरेश कुमार पर 20 अप्रैल, 2015 को भी गोली चलाई गई थी. जिसका आरोप कुख्यात अजय उर्फ कन्नू पर था. चुनाव में भाई की हार के बाद अजय उर्फ कन्नू पर कई लोगों की हत्या करने समेत सरपंच पर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज हुआ था. हालांकि बाद में बठिंडा में पुलिस से हुई मुठभेड़ में कुख्यात अजय उर्फ कन्नू मारा गया था.
इस मामले की जानकारी देते हुए मोहाना थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि गांव करेवड़ी के सरपंच नरेश कुमार की रेलवे फाटक के पास अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. नरेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खानपुर पीजीआई भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. अभी तक परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है. जो भी शिकायत दी जाएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: दोस्त बने दुश्मन! गुरुग्राम के संदीप को उसके 6 दोस्तों ने पीट-पीटकर मार डाला, तीन हुए गिरफ्तार