ETV Bharat / state

सोनीपत: रिकॉर्ड गायब करने के मामले में अगवानपुर गांव का सरपंच गिरफ्तार - सोनीपत सरपंच गिरफ्तार

सोनीपत पुलिस ने अगवानपुर के सरपंच बलराज को पंचायती रिकॉर्ड गायब करने के मामले में गिरफ्तार किया है. सरपंच ने ही गांव के पंचायत ही रिकॉर्ड को चोरी किया था.

sarpanch-arrested-by-sonipat-police
sarpanch-arrested-by-sonipat-police
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 10:57 PM IST

सोनीपत: जिले की पुलिस ने अगवानपुर के सरपंच बलराज को पंचायती रिकॉर्ड गायब करने के मामले में गिरफ्तार किया है. बता दें कि सरपंच ने पुलिस को शिकायत दी थी कि पंचायती रिकॉर्ड गायब हो गया है लेकिन पुलिस ने इस पूरे मामले में जनता से पूछताछ करने पर पाया कि उसी ने ये रिकॉर्ड गायब करवाया था.

सरपंच बलराज़ पर गांव की पंचायती जमीन से अवैध खनन का आरोप है और ये रिकॉर्ड उसी पंचायती जमीन का था. सोनीपत के अगवानपुर के सरपंच बलराज ने गन्नौर थाना में एक शिकायत दी थी कि उसकी पंचायत का रिकॉर्ड चोरी हो गया है. ये वहीं रिकार्ड था जिसमें गांव की पंचायती जमीन से अवैध रूप से खनन का रिकॉर्ड था.

इस में सरपंच पद बलराज आरोपी भी था. लेकिन पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच करते हुए बलराज को ही इस मामले के पीछे का सरगना पाया और उसे गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से पंचायती रिकॉर्ड रिकवर कर लिया. इस मामले की जानकारी देते हुए सोनीपत एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि हमने अगवानपुर के सरपंच को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत: गोहाना में नहर में डूबने से 20 साल की छात्रा की मौत

उसने गांव के पंचायत ही रिकॉर्ड को चोरी किया था, और उसकी झूठी शिकायत पुलिस में दी थी इस पर गांव की पंचायती जमीन में अवैध माइनिंग का भी मुकदमा गन्नौर थाने में दर्ज है और इसका चालान कोर्ट में पेश किया जा चुका है.

सोनीपत: जिले की पुलिस ने अगवानपुर के सरपंच बलराज को पंचायती रिकॉर्ड गायब करने के मामले में गिरफ्तार किया है. बता दें कि सरपंच ने पुलिस को शिकायत दी थी कि पंचायती रिकॉर्ड गायब हो गया है लेकिन पुलिस ने इस पूरे मामले में जनता से पूछताछ करने पर पाया कि उसी ने ये रिकॉर्ड गायब करवाया था.

सरपंच बलराज़ पर गांव की पंचायती जमीन से अवैध खनन का आरोप है और ये रिकॉर्ड उसी पंचायती जमीन का था. सोनीपत के अगवानपुर के सरपंच बलराज ने गन्नौर थाना में एक शिकायत दी थी कि उसकी पंचायत का रिकॉर्ड चोरी हो गया है. ये वहीं रिकार्ड था जिसमें गांव की पंचायती जमीन से अवैध रूप से खनन का रिकॉर्ड था.

इस में सरपंच पद बलराज आरोपी भी था. लेकिन पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच करते हुए बलराज को ही इस मामले के पीछे का सरगना पाया और उसे गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से पंचायती रिकॉर्ड रिकवर कर लिया. इस मामले की जानकारी देते हुए सोनीपत एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि हमने अगवानपुर के सरपंच को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत: गोहाना में नहर में डूबने से 20 साल की छात्रा की मौत

उसने गांव के पंचायत ही रिकॉर्ड को चोरी किया था, और उसकी झूठी शिकायत पुलिस में दी थी इस पर गांव की पंचायती जमीन में अवैध माइनिंग का भी मुकदमा गन्नौर थाने में दर्ज है और इसका चालान कोर्ट में पेश किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.