गोहाना: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान नकल कराने पर बरोदा थाना पुलिस ने रिडाणा गांव के सरपंच और एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है. दोनों पर गांव के परीक्षा केंद्र पर नकल कराने का आरोप है.
दरअसल एसडीम आशीष वशिष्ठ ने अधिकारियों को नकल रहित परीक्षा कराने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. बीते रोज 12वीं का फाइन आर्ट्स का एग्जाम था. उससे पहले आरोप है कि आरोपियों ने परीक्षा पत्र की फोटों खींची और उसे वायरल कर दिया. इसके बारे में जब केंद्र के अधीक्षक दिलबाग को पता लग गया तो उन्होंने इसकी शितायत पुलिस से की. जिसके बाद दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है.
ये भी पढ़िए: यस बैंक संकट: अर्थव्यवस्था को लेकर IAS ऑफिसर अशोक खेमका ने सरकार को घेरा
पुलिस ने आरोपी सरपंच और टीचर को गिरफ्तार किया
बरोदा थाना एसएचओ ने कहा कि बीते रोज हरियाणा बोर्ड की परीक्षा रिडाणा केंद्र के सुप्रिडेंट दिलबाग ने पुलिस को शिकायत दी थी कि गांव के सरपंच और परीक्षा केंद्र में ड्यूटी लगे टीचर संदीप ने फाइन आर्ट के पेपर की फोटो खींचकर वायरल की है. इस मामले में जांच करते हुए सरपंच विजेंद्र चहल और शिक्षक संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिन्हें आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया.