सोनीपत: अतिरिक्त उपायुक्त दिनेश यादव ने एटलस रोड स्थित किशोर सदन परिसर में पीड़ित महिलाओं को आश्रय देने के लिए सखी वन स्टॉप सेंटर का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि परेशान और पीड़ित महिलाएं यहां पांच दिन के लिए आश्रय ले सकती हैं. केंद्र सरकार की ओर से हर जिले में शुरू किए गए इन सखी वन स्टॉप सेंटर के लिए जल्द ही स्थाई भवन भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा
सखी वन स्टॉप सेंटर का उद्घाटन
सखी वन स्टॉप सेंटर का उद्घाटन करने के बाद अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता, घरेलू हिंसा की शिकार, यौन शोषण से पीड़ित, महिला तस्करी, बाल यौन शोषण पीड़ित, गुमशुदा, अपहरण मामला, बाल विवाह, दहेज उत्पीड़न और एसिड अटैक जैसी घटनाओं से पीड़ित महिलाएं यहां रुक सकेंगी. पीड़िता महिलाएं इस सेंटर में पांच दिन रह सकेंगी. इस दौरान उन्होंने खाने सहति सभी सुविधाएं भी दी जाएंगी.
ये भी पढ़िए: सूरजकुंड मेले में मिस्त्र के कलाकारों ने बांधा समां, झूम उठे दर्शक
दिनेश यादव ने बताया कि सखी वन स्टॉप सेंटर में पीड़िताओं को कानूनी सहायता और कानूनी परामर्श भी दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन सखी वन स्टॉप सेंटर में किसी भी उम्र की महिला को रखा जाएगा. अगर लड़का है तो ऐसे में सिर्फ आठ साल तक की उम्र वाले लड़के इस सेंटर में रुक सकेंगे. इस सेंटर में दुष्कर्म पीड़िता और तेजाब पीड़िता को भी रखने की सुविधा होगी.
पीड़ित महिलाओं को मिलेगी हर सुविधा
सेंटर में महिला किसी भी समय आकर आश्रय ले सकती है. उन्होंने बताया कि इस सेंटर में एक सेंटर प्रशासिका, सोशल काउंसलर, लीगल काउंसलर, पैरामैडिकल स्टाफ, एक कंप्यूटर |ऑपरेटर, मल्टी परपज हैल्पर और अलग-अलग समय के लिए तीन सिक्योरिटी गार्ड भी रखे गए हैं.