सोनीपत: खरखौदा हथियार के बल पर 40 लाख लूट की घटना में संलिप्त एक और आरोपी को किया गिरफतार. सोनीपत जिले के थाना खरखौदा की पुलिस ने हथियार के बल पर लूट की घटना मे संलिप्त एक और आरोपी को गिरफतार किया है. गिरफतार आरोपी राजेन्द्र पुत्र मोतीराम निवासी जोशी जिला पानीपत का रहने वाला है.
खरखौदा थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 05 नवम्बर को मनीष पुत्र बाबूराम निवासी प्रीतमपुरा दिल्ली ने थाना खरखौदा में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दी थी कि हथियार के बल पर हलालपुर की सीमा से मेरी मुनीम धर्मेन्द्र और राजेन्द्र की गाड़ी के शीशे पर गोली मारकर 40 लाख रूपये की नकदी छीनकर ले गए हैं. इस घटना का उक्त मनीष के कथनानुसार कथन अंकित कर शस्त्र अधिनियम और भारतीय दण्ड संहिता की धाराओ के अन्र्तगत थाना खरखौदा में केस दर्ज किया गया था.
थाना खरखौदा के अन्तर्गत सैदपुर पुलिस चैकी में नियुक्त सहायक उप निरक्षक दिनेश ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त आरोपी सुरेन्द्र पुत्र जयभगवान निवासी सफियाबाद को पहले ही गिरफतार कर लिया गया था. गिरफतार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था.
रिमाण्ड अवधि के दौरान पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए गिरफतार आरोपी के बताये अनुसार घटना में प्रयुक्त एक अवैध देशी पिस्तौल और दो जिन्दा कारतूस भी बरामद कर लिये गये थे. गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया था.
ये भी पढ़ें:8 महीने बाद दोबारा खुले हरियाणा के कॉलेज, फतेहाबाद में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू
अनुसंधान टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये घटना में संलिप्त एक और आरोपी राजेन्द्र पुत्र मोतीराम निवासी जोशी जिला पानीपत को गिरफतार कर लिया है. गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया हैं.