हिसार/जोधपुर : हरियाणा में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती ने वीडियो जारी करते हुए आरोपी देवेंद्र बुढ़िया पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. वहीं देवेंद्र बुढ़िया ने भी पूरे मामले को फर्जी बताते हुए बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई पर आरोप लगाए हैं.
पीड़ित युवती ने क्या कहा ? : हिसार के आदमपुर की पीड़िता ने अपना वीडियो जारी करते हुए अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया पर कई बड़े आरोप लगाए हैं. युवती के मुताबिक चंडीगढ़ और जयपुर में ड्रग्स और शराब के नशे में उसके साथ देवेंद्र बुढ़िया ने रेप किया. इस दौरान देवेंद्र बुढ़िया ने उसे बुरी तरह से नोचा और काटा. उसे सलमान खान से मिलाने और बिग बॉस में भेजने जैसे लालच भी दिए गए. युवती ने कहा कि देवेंद्र बुढ़िया को फांसी होनी चाहिए. आपको बता दें कि इससे पहले देवेंद्र बुढ़िया के खिलाफ पुलिस ने युवती की शिकायत पर पहले ही रेप का मामला दर्ज कर लिया है.
देवेंद्र बुढ़िया ने क्या कहा ? : वहीं राजस्थान के जोधपुर में मौजूद अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया ने पूरे मामले को फर्जी बताते हुए आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ हरियाणा के आदमपुर में रेप का मामला दर्ज करवाने के पीछे भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई का हाथ है, क्योंकि उनको समाज ने संरक्षक पद से हटा कर ये पद समाप्त कर दिया था. उनसे बिश्नोई रत्न भी छीन लिया था. उनके लोग लगातार समझौता करने का दबाव बना रहे थे, लेकिन बुढ़िया ने इनकार कर दिया था. तब कुलदीप बिश्नोई के ही आदमी ने मुझे धमकी दी थी कि आपके खिलाफ महिला एफआईआर दर्ज करवा सकती है, आपको जेल जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि वे इसकी जानकारी पहले ही समाज को दे चुके हैं और बिश्नोई समाज उनके साथ है.
पुलिस की जांच जारी : देवेंद्र बुढ़िया के आरोपों के बाद अब तक कुलदीप बिश्नोई का कोई पक्ष ख़बर लिखे जाने तक सामने नहीं आया है. पीड़ित युवती और देवेंद्र बुढ़िया ने जो भी आरोप लगाए हैं, वो जांच का विषय है और पुलिस की जांच के बाद ही असल सच लोगों के सामने आ पाएगा. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच में जुटी हुई है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार के 100 दिन, CM बोले - 18 संकल्प पूरे, जानिए तमाम बड़े फैसले
ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए हलचल तेज़, सुप्रीम कोर्ट ने ऑब्जर्वर किया नियुक्त, कांग्रेस पार्षद ने जॉइन की बीजेपी
ये भी पढ़ें : यमुना में ज़हर मिलाने के आरोपों पर हरियाणा CM का जोरदार पलटवार, बोले - जनता सिखाएगी केजरीवाल को सबक