सोनीपत: अंडरपास की मांग को लेकर खरखौदा की रोहणा ग्राम पंचायत ने सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी है. ग्रामीणों ने कहा कि तीन दिन के भीतर अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो रोहणा गांव में NH-334B के काम को रोक दिया जाएगा. ग्रामीणों ने एसडीएम के माध्यम से हरियाणा सरकार को ज्ञापन सौंपा.
2 महीने से अंडर पास के लिए रास्ता ना मिलने से रोहणा गांव के लोग कईं बार सरकार से गुहार लगा चुके हैं. ग्रामीणों की मांग है कि हमारे गांव रोहणा से कई गांवों का लिंक है, लेकिन रोहणा व अन्य गांवों में आने-जाने का रास्ता नहीं है. इसको लेकर ग्रामीण डीसी और मुख्यमंत्री के निजी सचिव कृष्ण बेदी से मिल चुके हैं. लेकिन समस्या ज्यों की त्यों है.
अब ग्रामीणों ने जिला प्रसाशन, हरियाणा सरकार और नेशनल हाईवे प्राधिकरण अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर तीन दिन के अंदर हमारी समस्या का समाधान नहीं किया तो रोहणा गांव की सीमा के अंदर जो भी हाईवे का काम चला हुआ है उस काम को रोक दिया जाएगा. उसके लिए हरियाणा सरकार जिम्मेदार होगी.
ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री ने किया कुरुक्षेत्र में बने दूसरे पैक हाउस का शुभारंभ, 7 करोड़ की लागत से हुआ तैयार
उधर उपमंडल अधिकारी स्वेता सुहाग का कहना है कि आज ही रोहणा के ग्रामीणों ने एक ज्ञापन गांव में अंडरपास के लिए दिया है. उनकी इस मांग को संबंधित अधिकारियों के पास जल्दी ही पहुंचा दी जाएगी.