सोनीपत: गोहाना के कथूरा गांव में सेंट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैंक की शाखा में चोरों ने खिड़की के सरिए काटकर चोरी करने की कोशिश की. चोरों ने न सिर्फ सरिए काटे, बल्कि सीसीटीवी भी तोड़ दिए. इसके बाद बैंक के कैश सेफ को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए.
जानकारी के मुताबिक सेफ में करीब 8.70 लाख रुपये थे. चोर जब कैश तक नहीं पहुंच पाए तो बैंक शाखा में रखे लैपटॉप पर ही हाथ साफ कर दिया. सूचना मिलते ही बरोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
बैंक मैनेजर राजकुमार और सफाई कर्मचारी का कहना है कि बैंक के पिछले हिस्से में खिड़की लगी हुई है. देर रात चोरों ने खिड़की में लगे लोहे के सरिए काट दिए और बैंक के अंदर घुस गए.
सफाई कर्मचारी ने जब सफाई करने के लिए गेट खोला तो अलमारी खुली हुई मिली. अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा था. ऐसे में बैंक मैनेजर ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
पुलिस कर्मचारी संजय कुमार ने बताया कि घटना की जांच के लिए पुलिस की दो टीमें बनाई गई हैं. जल्द ही मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.