सोनीपत: शुक्रवार को पुलिस ने हथियारों के बल पर लूट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये आधा दर्जन से ज्यादा लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. गिरफ्तार आरोपी राजेश उर्फ राजू , शोकीन पुत्र सुलेमान और नवीन वासी बिधलान जिला सोनीपत के रहने वाले हैं.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 19 सितंबर को कबीर पुत्र रामफस निवासी जसराना ने खरखौदा थाने में शिकायत दी थी कि 6 अज्ञात युवकों ने हथियार के बल पर मेरी टाटा सफारी, मोबाइल फोन और 2500 रु की नकदी की लूट की और मेरे दोस्त कमल को जान से मारने की धमकी भी दी है.
थाना खरखौदा के अन्तर्गत फरमाणा पुलिस चौकी में नियुक्त उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोजबीन करते हुए तीन संदिग्ध युवकों को उस समय धर दबोचा जब ये किसी अपराधिक घटना को अन्जाम देने की फिराक में घुम रहे थे.
ये भी पढ़ें:पानीपत में नहीं दिखा भारत बंद का असर, खुली रही दुकानें
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर अपने द्वारा किये अपराधों की स्वीकार करते हुए लूट की कई वारदातों को भी कबूल किया. आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त तीन अवैध देशी पिस्तौल, जिन्दा कारतूस और लूटी गई गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.