सोनीपत: खरखौदा थाना पुलिस ने लूट की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया है. गिरफतार आरोपी आकाश उर्फ भेडा पुत्र सुनील निवासी बलबीर विहार दिल्ली का रहने वाला है. आरोपी को अदालत में पेशकर पुलिस रिमांड पर लिया गया हैं.
खरखौदा थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि गत 02 नवम्बर को जगबीर पुत्र हजारी निवासी पिपली ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि चार नामपता युवक गांव रामपुर की सीमा पर मेरे साथ मारपीट कर मेरी 15 बकरी और एक हजार रूपये की नकदी छीनकर ले गये है. शिकायत पर थाना खरखौदा में मामला दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें:सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने ट्रॉली को ही बनाया अपना आशियाना
उन्होंने बताया कि अनुसंधान टीम के एएसआई दिनेश ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी आकाश उर्फ भेडा पुत्र सुनील निवासी बलबीर विहार दिल्ली को गिरफतार कर लिया है. गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है. शीघ्र ही घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी गिरफतार कर लिया जायेगा.