सोनीपत: सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से संबंधित हरियाणा रोड़वेज वर्कर यूनियन का राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन सर छोटू राम धर्मशाला मे शनिवार को शुरू हुआ. राज्य प्रधान इन्द्र सिंह बधाना की अध्यक्षता में शुरू हुए इस सम्मेलन मे रोडवेज के सभी डिपों व सब डिपों के करीब 600 प्रतिनिधियों व आब्जर्वर ने भाग लिया.
इस मौके पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा ने दावा किया कि 8 जनवरी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल ऐतिहासिक होगी. जिसमें 20 करोड़ मजदूर और कर्मचारी शामिल होकर काम काज ठप करेंगे. उन्होंने किलोमीटर स्कीम के खिलाफ पिछले साल 18 दिन की ऐतिहासिक हड़ताल करने के लिए क्रांतिकारी बधाई दी.
सरकार की नीतियों पर उठाया सवाल
उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों ने 18 दिन हड़ताल करके सरकार के करीब 900 करोड़ रुपये बचाने का काम किया, लेकिन सरकार जनता एवं कर्मचारियों के विरोध के बावजूद किलोमीटर स्कीम के तहत प्राईवेट बसों को रोड़वेज के बेड़े मे शामिल करने पर आमादा है. जिसका आम जनता व कर्मचारियों की एकजुटता के साथ डटकर विरोध किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- तबादले से नाराज अशोक खेमका ने सीएम को पत्र लिखकर सरकार पर साधा निशाना
किलोमीटर स्कीम का हुआ डटकर विरोध
उन्होंने पुरानी पेंशन बहाल करने और ठेका प्रथा समाप्त कर सभी पार्ट टाइम एवं अनुबंध कर्मचारियों को पक्का करने तथा पक्का होने तक समान काम समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान करने आदि मांगो को प्रमुखता से उठाया. यूनियन नेताओं ने दावा किया कि सरकार की तमाम तिकड़मों के बावजूद 8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल में रोडवेज की बसों का चक्का जाम रहेगा और किलोमीटर स्कीम का डटकर विरोध किया जाएगा.