सोनीपत: मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी स्कीम यानी (सीएमजीजीए) के तहत हरियाणा राज्य परिवहन सोनीपत डिपो की 6 रिसिट बढ़ने पर सभी कर्मचारी बधाई के पात्र बने हैं. डिपो के सभी बस रूटों को रेशनेलाइज किया गया. उससे गाड़ियों का प्रति किलोमीटर प्रयोग बढ़ा और आय बढ़ी. इन बसों की प्रति किलोमीटर आय 24 रुपये से बढ़कर 30 रुपये हो गई है. बसों की आय बढ़ाने में अहम रोल अदा कर रहे ड्राइवर और कंडक्टर को सम्मानित भी किया जा रहा है और अगले 3 महीने तक अगर ड्राइवर और कंडक्टर की आय में इजाफा रहा तो इन्हें नगद पुरस्कार से भी नवाजा जाएगा.
ये भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला पर चौतरफा प्रहार! बीजेपी, कांग्रेस ने खड़े किए दादा पर सवाल
रोडवेज जीएम राहुल जैन ने बताया कि उन्होंने सीएमजीजीए के साथ मीटिंग कर डिपो के सभी बस रूटों का रेशनेलाइज किया. उससे गाड़ियों का प्रति किलोमीटर प्रयोग बढ़ा और आय बढ़ी. इसके साथ ही चेकिंग बढ़ाई गई और लगातार राजस्व बढ़ा. राहुल जैन ने बताया कि पहले प्रति किलोमीटर आय 24 रुपये थी और ये कदम उठाने के बाद आय बढ़कर 30 रुपये प्रति किलोमीटर हो गई है. उन्होंने बताया कि जो चालक अच्छी रिसिट लेकर आए हैं उन्हें सम्मानित किया जा रहा है.