सोनीपत: हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने तालमेल कमेटी के कर्मचारियों और सब डिपो की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इसी के तहत गोहाना में भी रोडवेज कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
गोहाना बस डिपो के इंचार्ज अशोक ने बताया हमने महाप्रबंधक सोनीपत को अपना मांग पत्र दिया है. जिसमें मुख्य मांग है कि गोहाना में बसें कम नहीं की जाएं. उन्होंने बताया कि सोनीपत प्रबंधक हर महीने चार से पांच गाड़ी सोनीपत मंगा लेते हैं. पहले गोहाना के सब डिपो के अंदर 74 बसें होती थी, लेकिन अब 51 बस हैं. ऐसे में गोहाना सब डिपो पर सवारियों को परेशामियों का सामना करना पड़ता है. सवारियां दूसरे जिलों में जाने के लिए तंग रहती हैं.
ये भी पढ़िए: सीएम मनोहर लाल ने शहादरा के भाजपा प्रत्याशी संजय गोयल के लिए किया चुनाव प्रचार
अशोक कुमार ने कहा कि गोहाना सब डिपो में व्यवस्था बिल्कुल चरमराई हुई है, क्योंकि गोहाना के लिए स्टाफ भी आता है तो प्रबंधक अपने काम के लिए सोनीपत रख लेते हैं. जिससे गोहाना के रोडवेज कर्मचारियों में इसके प्रति रोष है. जिसको लेकर तालमेल कमेटी के आह्वान पर 1 दिन का विरोध धरना प्रदर्शन किया गया है.