सोनीपत: जाम से निजात पाने के लिए नगर परिषद गोहाना में रेहड़ी चालकों के लिए तीन से चार जगहों पर रेहड़ी मार्केट बनाने की रणनीति बना रहा है. जिसको लेकर 19 फरवरी को एसडीएम कार्यालय में बैठक का आयोजन किया जाएगा.
सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है: इओ राजेश वर्मा
19 फरवरी को होने वाली बैठक में रेहड़ी चालक, एसडीएम और नगर परिषद के कर्मचारी कमेटी बनाकर तीन से चार जगहों पर रेहड़ी मार्केट बनाने पर विचार करेंगे और वहां पर रेहड़ी चालकों के लिए लाइट आदी कि व्यवस्था भी की जाएगी.
इस संबंध में गोहाना नगर परिषद इओ राजेश वर्मा ने कहा कि 19 तारीख को एसडीएम कार्यालय में गोहाना एसडीएम नेतृत्व में नगर परिषद के कर्मचारी और पार्षद रेहड़ी चालकों के बीच में एक संयुक्त मीटिंग होगी. मीटिंग में साफ तौर पर रेहड़ी चालकों के लिए 3 से 4 जगहों को चिन्हित बना दी जाएगी. वहीं पर रहकर अब रेहड़ी चालक अपना समान बेचेंगे. उन्होंने बताया कि इसका टेंडर रूद्रप्रताप कंपनी को दिया था. जिन्होंने 300 से ज्यादा रेहड़ी चालकों के नाम हमारे पास दे चुके हैं और अभी आने बाकी हैं. उन्होंने बताया कि रेहड़ी चालकों के लिए तीन से चार जगह पर मार्केट बनाई जाएगी और उनके लिए लाइट की विशेष व्यवस्था दी जाएगी. जिसके लिए रेहड़ी चालको को नगर परिषद को किराया देना होगा.
इसे भी पढ़ें: गोहाना: नगर परिषद ने हटाया अतिक्रमण, रेहड़ी चालकों और दुकानदारों का सामान किया जब्त
मार्केट बनने के बाद घूमंतु रेहड़ी चालकों पर की जाएगी कार्रवाई
नगर परिषद के इओ राजेश वर्मा ने बताया कि रेहड़ी मार्केट बनने के बाद सभी रेहड़ी चालकों को एक जगह स्थान मिल जाएगा जहां वे अपने सामान बेच सकते हैं. उन्होंने बताया कि अगर फिर भी कोई रेहड़ी चालक सड़क पर रेहड़ी लगाते हुए मिला तो उसकी रेहड़ी जब्त कर ली जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा.