ETV Bharat / state

गोहाना में राशन कार्ड होल्डर तक नहीं पहुंच रहा अनाज

author img

By

Published : May 21, 2020, 11:19 PM IST

Updated : May 23, 2020, 7:25 PM IST

गोहाना में राशन कार्ड होल्डर तक अनाज नहीं पहुंच पा रहा है. इसकी शिकायत लेकर लोग गोहाना एसडीएम पहुंचे तो वहां कोई भी अधिकारी नहीं मिला.

ration depot not provide ration to needy person in gohana
ration depot not provide ration to needy person in gohana

सोनीपत: गोहाना में गुरुवार को भी राशन कार्ड होल्डर के पास अनाज नहीं पहुंच पा रहा है. लगातार दूसरा मामला निकल कर सामने आया है कि लॉकडाउन के दौरान गरीब व्यक्तियों तक डिपो होल्डर खाने का राशन नहीं पहुंचा है. इसमें भी अब गरीब व्यक्ति शिकायत करने के लिए गोहाना के एसडीम कार्यालय में पहुंच रहे हैं.

बता दें कि इनकी समस्या को भी सुनने वाला कोई नहीं है, क्योंकि गोहाना एसडीएम को बीपीएस महिला मेडिकल का जॉइंट डायरेक्टर बनाने के बाद ज्यादातर देना पड़ रहा है. शिकायत करने वाले फरियादी सिर्फ अपनी फरियाद किसी निचले अधिकारी को देकर चले जाते हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.

गोहाना में गरीबों तक नहीं पहुंच रहा सरकार का फ्री राशन, देखें वीडियो

ये भी जानें-गुरुवार को आए 38 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 1 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

दो दिन पहले भी राशन घोटाले को लेकर बिलबीलान गांव के लोग आए हुए थे. गोहाना उजाले का निवासी महिला रेखा ने बताया कि ग्रीन राशन कार्ड बने हुए 35 साल हो चुके हैं, लेकिन अब की बार बीपीएल में उनका नाम आया था और हमे राशन भी नहीं मिल रहा है. सभी को अभी भी सरकार द्वारा भेजा गया डिपो होल्डर2 में राशन नहीं दिया गया है.

सोनीपत: गोहाना में गुरुवार को भी राशन कार्ड होल्डर के पास अनाज नहीं पहुंच पा रहा है. लगातार दूसरा मामला निकल कर सामने आया है कि लॉकडाउन के दौरान गरीब व्यक्तियों तक डिपो होल्डर खाने का राशन नहीं पहुंचा है. इसमें भी अब गरीब व्यक्ति शिकायत करने के लिए गोहाना के एसडीम कार्यालय में पहुंच रहे हैं.

बता दें कि इनकी समस्या को भी सुनने वाला कोई नहीं है, क्योंकि गोहाना एसडीएम को बीपीएस महिला मेडिकल का जॉइंट डायरेक्टर बनाने के बाद ज्यादातर देना पड़ रहा है. शिकायत करने वाले फरियादी सिर्फ अपनी फरियाद किसी निचले अधिकारी को देकर चले जाते हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.

गोहाना में गरीबों तक नहीं पहुंच रहा सरकार का फ्री राशन, देखें वीडियो

ये भी जानें-गुरुवार को आए 38 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 1 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

दो दिन पहले भी राशन घोटाले को लेकर बिलबीलान गांव के लोग आए हुए थे. गोहाना उजाले का निवासी महिला रेखा ने बताया कि ग्रीन राशन कार्ड बने हुए 35 साल हो चुके हैं, लेकिन अब की बार बीपीएल में उनका नाम आया था और हमे राशन भी नहीं मिल रहा है. सभी को अभी भी सरकार द्वारा भेजा गया डिपो होल्डर2 में राशन नहीं दिया गया है.

Last Updated : May 23, 2020, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.