सोनीपत: बरोदा विधानसभा उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की करारी हार होने के बाद अब बीजेपी के नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साध रहे हैं, लेकिन किन कमियों के कारण गठबंधन सरकार यहां पर हारी है. उस पर बोलने से तैयार नहीं है.
वहीं बीजेपी नेता अगले विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करने में लगे हुए हैं. उपचुनाव की हार पर कोई भी गठबंधन सरकार के नेता खुलकर नहीं बोल रहे. बुधवार को गोहाना पहुंचे डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने भी गोलमोल जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ लिया.
हरियाणा डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि किसानों के तीन कानून के विरोध में भारतीय जनता पार्टी की हार नहीं हुई है. कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यहां पर क्षेत्रवाद का नारा लगाया. जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी को कम वोट मिले और हमारी हार हुई, लेकिन भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार यहां से पिछली बार से ज्यादा वोट लिए. आने वाले विधानसभा चुनाव में बरोदा विधानसभा में भी भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी.
गौरतलब है कि गठबंधन सरकार की बरोदा चुनाव में हुई हार के बाद भी मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री और दोनों पार्टियों के नेता हार स्वीकार नहीं कर रहे. उल्टा अपनी वोट परसेंटेज बढ़ने का दावा कर रहे हैं और अगली जीत का भी दावा करते नजर आते हैं. भविष्य में क्या होने वाला है? और जनता किसके साथ जाएगी? ये तो आने वाला समय ही बता पाएगा.
ये भी पढ़ें: कोवैक्सीन का थर्ड फेज ट्रायल: अनिल विज ने पहला टीका खुद पर लगाने की पेशकश की