सोनीपत: तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. वहीं आज सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर चल रहे धरने पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे.
इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए राकेश टिकैत ने हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के किसानों का कोरोना टेस्ट कराने वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझकर किसानों के टेस्ट पॉजिटिव दिखाएगी ताकि इनको घर भेजा जा सके.
ये भा पढ़ें- हरियाणा के गृहमंत्री का बड़ा बयान, दिल्ली ने लूटा हरियाणा का ऑक्सीजन टैंकर
वहीं संसद मार्च पर बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि अभी कोरोना के चलते ये कार्यक्रम स्थगित कर दिया है, लेकिन संयुक्त किसान मोर्चा जल्द ही इस पर रणनीति बनाकर इसको तय करेगा कि कब संसद मार्च होना है.
राकेश टिकैत ने कहा कि अभी सरकार चुनाव में व्यस्त है, 2 मई के बाद या 10 मई के आसपास सरकार दिल्ली में आएगी क्योंकि कुछ जीत का जश्न मनाएंगे तो कुछ जगह हार का गम मनाएंगे और तब तक किसान भी अपनी फसल बेचकर किसान मोर्चा को और मजबूत करेगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना का कहर बढ़ा: इन दो जिलों में 500 बेड के अस्पताल बनायेगी सेना