सोनीपत: शहर में इन दिनों चोरों के निशाने पर रेलवे लाइन है. सोनीपत रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के नजदीक रखी रेलवे लाइन को शनिवार सुबह (Railway track target of thieves in sonipat) चुराने का प्रयास किया गया. हालांकि रेलवे पुलिस फोर्स की सजगता के चलते चोर इसे ले जाने में कामयाब नहीं हो सके. पुलिस ने चोरों की गाड़ी को जब्त कर लिया है. गाड़ी के नंबरों के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली-अंबाला रेलवे ट्रैक के नजदीक ये रेलवे लाइन रखी हुई थी. चोरों की निगाहें जब इन पर पड़ी तो उन्होंने इन्हें चुराने की योजना बनाई. जिसके बाद शनिवार सुबह 3 से 4 चोर एक गाड़ी से यहां पहुंचे. चोरों ने रेलवे ट्रैक (rail line stolen from sonipat) को गाड़ी में भी रख लिया था, इसी दौरान रेलवे सुरक्षाकर्मी ने इन्हें देख लिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस के पहुंचने पर चोर घबरा गए और गाड़ी में अधिक वजन होने व जल्दबाजी के चलते चोरों की गाड़ी पलट गई. जिसके बाद चोर गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गए.
रेलवे पुलिस ने गाड़ी और चुराई गई रेलवे लाइन को कब्जे में ले लिया है. आरपीएफ थाना प्रभारी युद्धवीर सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गाड़ी और रेलवे लाइन को जब्त कर लिया गया है. चोरों की गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के इन जिलों में पड़ने वाली है सबसे भयानक ठंड, मौसम विभाग की ये सलाह जरूर पढ़ें