सोनीपत: पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने हरियाणा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.
मांगें नहीं माने जाने पर कर रहे प्रदर्शन
कर्मचारियों की मांग है कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने और पंजाब के समान वेतन देने सहित जो वादे किये थे उसे पूरा किया जाए. इस बात को लेकर कर्मचारी मुख्यमंत्री से मुलाकात भी कर चुके हैं. सरकार ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया था लेकिन सरकार ने पूरा नहीं किया.
इस संबंध में ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मेकेनिकल कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा ने कहा कि सरकार अपने घोषणा पत्र में कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने और पंजाब के समान वेतन देने सहित जो वादे किये थे, उसे पूरा करे.
इसके अलावा कर्मचारियों की मांग है कि जनस्वास्थ्य विभाग में नियमित भर्ती की जाए और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 10 वर्ष की सेवा के बाद पदोन्नति दी जाए. कर्मचारियों की अन्य मांगों में बिजली व अन्य रिस्क का कार्य करने वाले कर्मचारियों को रिस्क अलाउंस दिया जाए.
इसके अलावा पुरानी पेंशन स्कीम में पुरानी एक्स ग्रेशिया स्कीम बहाल की जाए. जब तक सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करती. तब तक वे सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते रहेंगे.