सोनीपत: कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर लगातार किसानों का आंदोलन जारी है और सोनीपत की सिंघु बॉर्डर पर पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े-बड़े कलाकार पहुंच रहे हैं और किसानों का समर्थन कर रहे हैं. एक बार फिर पंजाबी सिंगर बब्बू मान किसान आंदोलन में पहुंचे और किसानों के समर्थन में पीएम मोदी और सरकार का नाम लिए बिना ही उन पर जमकर निशाना साधा.
बता दें कि किसानों का ये आंदोलन 24वें दिन में पहुंच गया और लगातार किसानों के धरने को अलग-अलग वर्गों के लोगों का साथ मिल रहा है और सबसे ज्यादा तो पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े हुए कलाकारों का जो कि समय-समय पर सोनीपत की सिंघु बॉर्डर पर पहुंचकर किसानों की हौसला अफजाई कर रहे हैं और सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं.
एक बार फिर पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े कलाकार कहे जाने वाले सिंगर बब्बू मान सोनीपत की सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे और किसानों का समर्थन किया और सरकार पर जमकर निशाना साधा.
बब्बू मान ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना ही उन पर निशाना साधते हुए कहा कि रेडियो पर तो आपके मन की बात बहुत सुन ली है अब कभी सिंघु बॉर्डर पर आ कर हमारे मन की भी सुन लो.
ये भी पढ़ें- बीरेंद्र सिंह बीजेपी से इस्तीफा देकर किसान आंदोलन को दें समर्थन: किसान नेता
उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को किसी मशहूर बंदे की जरूरत नहीं है. अब ये आंदोलन बहुत आगे बढ़ चुका है इस आंदोलन को तो अब गिनीज बुक में दर्ज होना चाहिए और इससे तो भारत सरकार भी ही नहीं विदेशी ताकतें भी डरने लग गई हैं. इस आंदोलन ने देश की राजनीति की फिजाएं बदल दी हैं. हमें लोकराज चाहिए.