सोनीपत: पंजाबी फिल्मों के अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई है. थाना खरखोदा इलाके में कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पर यह दर्दनाक हादसा हुआ. दीप सिद्धू 26 जनवरी को लाल किला हिंसा के आरोपी थे.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दीप सिद्धू अपनी महिला दोस्त रीना राय के साथ दिल्ली से पंजाब जा रहे थे. अचानक ट्रक से उनकी स्कॉर्पियो पिछे से जा भिड़ी. हादसा इतना भंयकर था कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा ट्रक में घुस गया. हादसे में अभिनेता की दर्दनाक मौत हो गई. शव को टोल की एंबुलेंस से खरखौदा के अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
बता दें कि दीप सिद्धू 26 जनवरी 2021 को किसान आंदोलन के दौरान लाल किले पर निशान साहिब (सिख समुदाय का परंपरागत केसरिया झंडा) और किसानों के हरे पीले-रंग का झंडा फहराया था. जिसके के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिंसा के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था.
उस वक्त दीप सिद्धू का पुलिस अधिकारियों के साथ बहस करने का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि यह एक क्रांति है. अगर वो मुद्दे की गंभीरता को नहीं समझते हैं, तो यह क्रांति इस देश और दक्षिण एशिया की भू-राजनीति को परिभाषित करेगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP