सोनीपत: गेहूं की पेमेंट नहीं मिलने से नाराज किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले मार्किट कमेटी सचिव के ऑफिस के बहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. किसानों ने मंडी सचिव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द गेहूं की पेमेंट करने की मांद की.
किसानों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द पेमेंट नहीं किया गया तो किसान आने वाले दिनों में प्रदेश भर की मंडियों में प्रदर्शन कर धरना देने पर मजबूर होंगे. भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने कहा कि सरकार ने गेहूं की खरीद से पहले किसानों से बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन सरकार ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया.
ये भी पढ़िए: यमुनानगर: रादौर अनाज मंडी में बारिश में भीगी हजारों क्विंटल गेहूं की बोरियां, नहीं दिखे कोई इंतजाम
उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की पेमेंट 48 से 72 घंटों में भेजने की बात कही थी, लेकिन सरकार इस बात पर भी खरी नहीं उतरी. उधर लोग कोरोना से बेहाल है तो उधर सरकार किसानों की पेमेंट तक नहीं दे रही है. वहीं दूसरे किसानों ने बताया कि गेहूं की पेमेंट न आने की वजह से उनके कई काम अटक गए हैं. खरीफ सीजन की फसलों की बिजाई, सिंचाई और रोपाई आदि का काम भी पेमेंट की वजह से समय पर नहीं हो रहा है.