सोनीपत: गोहाना उपमंडल अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से क्षेत्र में धारा 144 लागू की है, लेकिन प्राइवेट बस संचालक बगैर किसी की सेफ्टी के ही लोगों को बैठाकर सोनीपत, गोहाना, जींद और पानीपत के चक्कर लगा रहे हैं.
ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती करते हुए बसों के चालान शुरू किए हैं, जिसमें दो बस के चालान किए गए. एक बस का 17 हजार का चालान किया, तो दूसरी बस का 500 का चालान किया गया.
ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई के बाद प्राइवेट बस संचालक बसों को इधर-उधर लेकर भागने लगे. ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज जय भगवान ने बताया कि धारा-144 के तहत ये कार्रवाई की गई है.
ये भी पढे़ं- गुरुग्राम की एक सोसाइटी में 'जनता कर्फ्यू' के समर्थन में लगाए गए पोस्टर्स
उन्होंने बताया कि दो बसों के चालान किए गए हैं. अब अगर कोई बस दोबारा सड़क पर दिखी तो उनके चालान किए जाएंगे. वहीं उन्होंने कहा कि अंदर 20 से ज्यादा लोग भी कहीं बैठे दिखाई दिए, तो उनके ऊपर भी कानून कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना वायरस के पॉजिटिव और संदिग्ध मरीजों की संख्या हर पल बढ़ रही है. जिसको देखते हुए प्रदेश के कई हिस्सों में धारा-144 लगा दी गई है. वहीं पीएम मोदी ने भी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रविवार को 'जनता कर्फ्यू' की अपील की है.