ETV Bharat / state

गोहाना: धारा-144 लगी होने के बावजूद चल रही प्राइवेट बसों का किया गया चालान - corona virus in gohana

गोहाना में धारा-144 लगाई गई है, इसके बावजूद प्राइवेट बस संचालक बसों में ज्यादा सवारियां लेकर घूम रहे हैं. शनिवार को ऐसी बसों पर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की और चालान किए.

gohana private bus challan
gohana private bus challan
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 8:39 PM IST

सोनीपत: गोहाना उपमंडल अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से क्षेत्र में धारा 144 लागू की है, लेकिन प्राइवेट बस संचालक बगैर किसी की सेफ्टी के ही लोगों को बैठाकर सोनीपत, गोहाना, जींद और पानीपत के चक्कर लगा रहे हैं.

ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती करते हुए बसों के चालान शुरू किए हैं, जिसमें दो बस के चालान किए गए. एक बस का 17 हजार का चालान किया, तो दूसरी बस का 500 का चालान किया गया.

प्राइवेट बसों का किया गया चालान, देखें वीडियो

ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई के बाद प्राइवेट बस संचालक बसों को इधर-उधर लेकर भागने लगे. ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज जय भगवान ने बताया कि धारा-144 के तहत ये कार्रवाई की गई है.

ये भी पढे़ं- गुरुग्राम की एक सोसाइटी में 'जनता कर्फ्यू' के समर्थन में लगाए गए पोस्टर्स

उन्होंने बताया कि दो बसों के चालान किए गए हैं. अब अगर कोई बस दोबारा सड़क पर दिखी तो उनके चालान किए जाएंगे. वहीं उन्होंने कहा कि अंदर 20 से ज्यादा लोग भी कहीं बैठे दिखाई दिए, तो उनके ऊपर भी कानून कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना वायरस के पॉजिटिव और संदिग्ध मरीजों की संख्या हर पल बढ़ रही है. जिसको देखते हुए प्रदेश के कई हिस्सों में धारा-144 लगा दी गई है. वहीं पीएम मोदी ने भी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रविवार को 'जनता कर्फ्यू' की अपील की है.

सोनीपत: गोहाना उपमंडल अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से क्षेत्र में धारा 144 लागू की है, लेकिन प्राइवेट बस संचालक बगैर किसी की सेफ्टी के ही लोगों को बैठाकर सोनीपत, गोहाना, जींद और पानीपत के चक्कर लगा रहे हैं.

ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती करते हुए बसों के चालान शुरू किए हैं, जिसमें दो बस के चालान किए गए. एक बस का 17 हजार का चालान किया, तो दूसरी बस का 500 का चालान किया गया.

प्राइवेट बसों का किया गया चालान, देखें वीडियो

ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई के बाद प्राइवेट बस संचालक बसों को इधर-उधर लेकर भागने लगे. ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज जय भगवान ने बताया कि धारा-144 के तहत ये कार्रवाई की गई है.

ये भी पढे़ं- गुरुग्राम की एक सोसाइटी में 'जनता कर्फ्यू' के समर्थन में लगाए गए पोस्टर्स

उन्होंने बताया कि दो बसों के चालान किए गए हैं. अब अगर कोई बस दोबारा सड़क पर दिखी तो उनके चालान किए जाएंगे. वहीं उन्होंने कहा कि अंदर 20 से ज्यादा लोग भी कहीं बैठे दिखाई दिए, तो उनके ऊपर भी कानून कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना वायरस के पॉजिटिव और संदिग्ध मरीजों की संख्या हर पल बढ़ रही है. जिसको देखते हुए प्रदेश के कई हिस्सों में धारा-144 लगा दी गई है. वहीं पीएम मोदी ने भी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रविवार को 'जनता कर्फ्यू' की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.