ETV Bharat / state

बरोदा उपचुनाव: 1,80,506 मतदाता करेंगे 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, 54 में 21 गांव संवेदनशील - बरोदा उपचुनाव उम्मीदवार

बरोदा उपचुनाव में बरोदा के करीब 1,80,506 मतदाता आज प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद करेंगे. कोरोना के चलते वोटिंग को लेकर प्रशासन की ओर से सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Polling in Baroda today, 1.78.250 lakh voters will decide the fate of 14 candidates
Baroda Bypoll: 1,80,506 लाख मतदाता करेंगे 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, 54 में 21 गांवों संवेदनशील
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 6:32 AM IST

सोनीपत: बरोदा उपचुनाव में आज वोटिंग होगी. बरोदा के 1,80,506 मतदाता 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. प्रशासन ने मतदान की तैयारियां तक पूरी कर ली. मतदान कराने के लिए सोमवार को मोहाना स्थित भारत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बिट्स) से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. देर शाम तक बूथों पर पहुंचकर मतदानकर्मियों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान 7 बजे से होगा.


बरोदा हलके के उपचुनाव में 280 बूथों पर मतदान होगा. क्षेत्र के 1 लाख 80 हजार 506 मतदाता मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. इस दौरान नवीन मंडी स्थल पर काफी भीड़ रही. मतदानकर्मियों के बूथों पर पहुंचने के साथ ही सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाल लिया है.

21 गांव संवेदनशील

बरोदा हलका के 54 गांवों में से 21 गांवों को संवेदनशील घोषित किया गया है. इन गांवों के 65 केंद्र पर 151 बूथ स्थित हैं. इन गांवों में विशेष रूप से अधिक फोर्स की तैनाती की गई है और गांव के बूथों पर सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ), आइआरबी व सीआइएसएफ की टुकड़ियां तैनात की गई हैं.

कोरोना के चलते सुरक्षा के इंतजाम

मतदान केंद्र पर मतदान अधिकारी पीपीई किट पहनकर मतदान कराएंगे. साथ ही बूथों पर सैनिटाइजर, मास्क और यूज एंड थ्रो ग्लव्स का भी प्रबंध किया गया है.

ये प्रत्याशी मैदान में

  • योगेश्वर दत्त, भाजपा
  • इंदुराज नरवाल, कांग्रेस
  • जोगेंद्र मलिक, इनेलो
  • राजकुमार सैनी, लोसुपा
  • इंद्र सिंह, राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी
  • सुमित चौधरी, पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
  • सोनू चोपड़ा, भारतीय जनराज पार्टी
  • कमलजीत, निर्दलीय
  • गुलशन, निर्दलीय
  • प्रवीन कुमार, निर्दलीय
  • रामफल शर्मा, निर्दलीय
  • शक्ति सिंह हुड्डा, निर्दलीय
  • संत धर्मवीर चोटीवाला, निर्दलीय
  • सरोजबाला, निर्दलीय


सोनीपत: बरोदा उपचुनाव में आज वोटिंग होगी. बरोदा के 1,80,506 मतदाता 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. प्रशासन ने मतदान की तैयारियां तक पूरी कर ली. मतदान कराने के लिए सोमवार को मोहाना स्थित भारत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बिट्स) से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. देर शाम तक बूथों पर पहुंचकर मतदानकर्मियों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान 7 बजे से होगा.


बरोदा हलके के उपचुनाव में 280 बूथों पर मतदान होगा. क्षेत्र के 1 लाख 80 हजार 506 मतदाता मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. इस दौरान नवीन मंडी स्थल पर काफी भीड़ रही. मतदानकर्मियों के बूथों पर पहुंचने के साथ ही सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाल लिया है.

21 गांव संवेदनशील

बरोदा हलका के 54 गांवों में से 21 गांवों को संवेदनशील घोषित किया गया है. इन गांवों के 65 केंद्र पर 151 बूथ स्थित हैं. इन गांवों में विशेष रूप से अधिक फोर्स की तैनाती की गई है और गांव के बूथों पर सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ), आइआरबी व सीआइएसएफ की टुकड़ियां तैनात की गई हैं.

कोरोना के चलते सुरक्षा के इंतजाम

मतदान केंद्र पर मतदान अधिकारी पीपीई किट पहनकर मतदान कराएंगे. साथ ही बूथों पर सैनिटाइजर, मास्क और यूज एंड थ्रो ग्लव्स का भी प्रबंध किया गया है.

ये प्रत्याशी मैदान में

  • योगेश्वर दत्त, भाजपा
  • इंदुराज नरवाल, कांग्रेस
  • जोगेंद्र मलिक, इनेलो
  • राजकुमार सैनी, लोसुपा
  • इंद्र सिंह, राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी
  • सुमित चौधरी, पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
  • सोनू चोपड़ा, भारतीय जनराज पार्टी
  • कमलजीत, निर्दलीय
  • गुलशन, निर्दलीय
  • प्रवीन कुमार, निर्दलीय
  • रामफल शर्मा, निर्दलीय
  • शक्ति सिंह हुड्डा, निर्दलीय
  • संत धर्मवीर चोटीवाला, निर्दलीय
  • सरोजबाला, निर्दलीय


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.