सोनीपत: पुलिस अधीक्षक और डिप्टी कमिश्नर ने संयुक्त रूप से कुंडली बॉर्डर क्षेत्र का निरीक्षण किया. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि अभी बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है. इसमें शरारती तत्व भी हो सकते हैं. जिसको लेकर कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में रात के समय महिलाओं को ड्यूटी पर नहीं बुलाने के लिए उद्योगों के लिए गाइडलाइन जारी की है.
महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है. पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि पिछले 2 दिनों से किसान कुंडली बॉर्डर पर प्रदर्शन दे रहे हैं. जिसको मध्य नजर रखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
औद्योगिक क्षेत्रों के लिए गाइडलाइन जारी
उन्होंने कहा कि कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में काफी उद्योग हैं और यहां पर अब कई तरह की सुरक्षा कंपनियों के अलावा लोकल पुलिस को भी नियुक्त कर दिया गया है. यहां औद्योगिक क्षेत्र में खासतौर से जहां महिलाएं कर्मचारी मौजूद हैं, उनको अब नाइट शिफ्ट पर कंपनियों में नहीं बुलाने के लिए कह दिया गया है और यहां पर अलग से पेट्रोलिंग पार्टियां भी लगा दी गई है.
सोनीपत डिप्टी कमिश्नर श्यामलाल पूनिया ने बताया कि कुंडली बॉर्डर से लेकर और रसोई ढाबा तक पंजाब से पहुंचे किसानों ने नेशनल हाईवे के दोनों तरफ अपना डेरा जमा लिया है और जिला प्रशासन की तरफ से यहां पर साफ सफाई की व्यवस्था, टॉयलेट और पीने के पानी के साथ-साथ मेडिकल की भी सुविधा उपलब्ध करा दी गई हैं.
ये भी पढ़ें- अगर कोरोना की फिक्र थी तो किसानों को हरियाणा में क्यों रोका: कैप्टन अमरिंदर
यहां इस क्षेत्र में जो आसपास के रिहायशी क्षेत्र हैं और जो उद्योगों की यूनिट है उसमें भी किसी प्रकार का कोई तनाव ना हो उसके लिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है और इन यूनिटों में जो महिलाएं काम कर रही है उनके लिए भी गाइडलाइंस प्रशासन द्वारा जारी कर दी गई है और सुरक्षा के मद्देनजर हर बात को गंभीरता से लेकर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.