गोहाना: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर घूमने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ शरू कर दी है. जिसमें गोहाना के अलग-अलग जो क्षेत्र से 13 व्यक्तियों को पकड़कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया.
इन सभी लोगों के खिलाफ थाना शहर गोहाना में मामला भी दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने लॉकडाउन की पालना कराने के लिए चार टीमें गठित की गई हैं. इसके अलावा शहर में नाके भी लगाए गए हैं.
समता चौकी इंचार्ज अशोक कुमार के नेतृत्व में मुगलपुरा शिव रोड मेन बाजार पुराना बस अड्डा का दौरा किया और लोगों को पकड़ा. वहीं देवीपुरा चौकी में भी बेवजह घूमने वाले व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया.
गोहाना थाना प्रभारी ने बताया कि लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं इसकी वजह से 13 लोगों को हिरासत में लिया है. जिनको मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.