सोनीपत: हरियाणा में कोरोना वायरस दोबारा से सक्रिय होने के बाद पुलिस प्रशासन की पूरी तरीके से अलर्ट हो चुका है. भीड़ वाली जगह पर जाकर लोगों को समझाने का काम कर रहे हैं. जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं उनके भी चालान काटे जा रहे हैं. एएसपी उदय सिंह मीणा ने लोगों से अपील की है कि घर से बेवजह बाहर ना निकले जो भी लोग काम करने जाते हैं उनके मुंह पर मास्क होना जरूरी है.
गोहाना एएसपी उदय सिंह मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना ने दोबारा से दस्तक दे दी है. पॉजिटिव मरीज अब तेजी से सामने आ रहे हैं. इतना ही स्कूलों को भी दोबारा से बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि लोग अब ढिलाई बरत रहे हैं. जिन्हें समझाने के लिए मास्क चालान काटे जा रहे हैं.
पुलिस प्रशासन आम जनता को समझाने का कोशिश करेगी. अगर फिर भी कोई नहीं मानता तो उनका चालान किया जाएगा. पैदल बाइक दुकानदार सब के चालान किए जाएंगे. इसके अलावा पुलिस ने रात में गश्त बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें- सीएम ने गिनाए कृषि कानूनों के फायदे, बोले- मंडी भी रहेगी और MSP भी रहेगा