सोनीपत: सोनीपत के दिल्ली कैंप से पुलिस ने एक गाड़ी चोर को गिरफ्तार (Police arrested car thief in sonipat) किया है. पुलिस ने उसके पास से एक चोरी की गाड़ी भी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी दीपक सोनीपत के बड़वासनी गांव का रहने वाला है. पुलिस के सामने आरोपी ने खुलासा किया है कि वो और उसका एक साथी अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए गाड़ी चोरी कर उसके पार्ट्स बेच देते थे. आरोपी दीपक कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि सोनीपत में आज युवा अपने से गलत काम को पूरा करने के लिए अपराध के रास्ते पर जाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. सोनीपत के दिल्ली कैंप से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, उसके पास से चोरी की गाड़ी भी बरामद की गई है. सोनीपत सिक्का कॉलोनी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. सिक्का कॉलोनी पुलिस चौकी (Sikka Colony Police Chowki) इंचार्ज बलवंत सिंह ने बताया कि आरोपी को गाड़ी समेत गिरफ्तार किया गया है. यह गाड़ी कुंडली थाना एरिया (Kundli Police Station Area) से चोरी की गई थी और वहीं पर इसकी एफआईआर भी दर्ज हुई है. उन्होंने कहा कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए गाड़ी चोरी कर उनके पार्ट्स को बेच देता था.
ये भी पढ़ें: करनाल में MBBS छात्र ने की आत्महत्या, पिता की बंदूक से खुद को मारी गोली