सोनीपत: लॉकडाउन के दौरान आम जनता के खाते में आए पैसे और बुढ़ापा पेंशन के बाद लगातार सड़कों पर लोग दिखने शुरू हो रहे हैं. जिसके बाद सरेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही हैं.
जिसको भी सड़क पर रोक कर पूछा गया तो वो सिर्फ एक ही बात कहते रहा की बुढ़ापा पेंशन लेने जा रहा हूं या फिर खाते में 500 रुपये आए हैं उसको निकालने जा रहे हैं.
आपको बता दें कि भारत सरकार ने जन धन योजना के तहत खाताधारकों के खाते में 500 रुपये डाले और बुढ़ापा पेंशन हरियाणा सरकार की तरफ से डाली गई. जिसके बाद लोग लगातार सड़कों पर निकल रहे हैं.
जब इस बारे में स्टेट बैंक के ब्रांच मैनेजर से बात की तो उन्होंने कहा कि लोग बेवजह ही घरों से बाहर निकल कर आ चुके हैं, लेकिन मैं अपनी तरफ से कैमरे के सामने बोलकर अपील करना चाहता हूं कि 500 रुपये जो खाते में आए हैं वो वापस सरकार के पास नहीं जाएंगे. सभी लोग बाद में आकर अपने पैसे निकाल सकते हैं.