ETV Bharat / state

ना बिजली की व्यवस्था, ना पानी का प्रबंध, कांग्रेस भाईचारा रैली में बेहोश हुए लोग - लोग बेहोश मिले

जिले में कांग्रेस की तरफ से भाईचारा रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में जहां गर्मी से लोग परेशान हुए वहीं चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियां भी उड़ाई गईं.

भाई चारा रैली में अव्यवस्था
author img

By

Published : May 10, 2019, 9:18 PM IST

सोनीपत: गोहाना में आयोजित भाई चारा रैली में अव्यवस्थाओं देखने को मिली. कहीं लोग गर्मी की वजह से बेहोश हो गए. तो कहीं पंखों में करंट आ गया. रैली के दौरान हर आदमी परेशान दिखा.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: सेना पर सियासत से नाराज पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सुहाग के गांव के लोग, देखिए हरियाणा बोल्या

सरकारी खंभे पर टंगे मिले होर्डिंग
इतना ही नहीं इस दौरान आचार संहिता की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई. जहां सरकारी खंभों पर कांग्रेस के होर्डिंग देखने को मिले.

सोनीपत: गोहाना में आयोजित भाई चारा रैली में अव्यवस्थाओं देखने को मिली. कहीं लोग गर्मी की वजह से बेहोश हो गए. तो कहीं पंखों में करंट आ गया. रैली के दौरान हर आदमी परेशान दिखा.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: सेना पर सियासत से नाराज पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सुहाग के गांव के लोग, देखिए हरियाणा बोल्या

सरकारी खंभे पर टंगे मिले होर्डिंग
इतना ही नहीं इस दौरान आचार संहिता की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई. जहां सरकारी खंभों पर कांग्रेस के होर्डिंग देखने को मिले.

Intro:GOHANA BREKING Body: गोहाना में आयोजित समाजिक भाईचारा रैली में उडी नियमों को धज्जियां। रैली के दौरान सैंकडों की संख्या में कार्यकत्र्तां गर्मी में होना पडा दुखी। स्टेज से लेकर मिडिया गैलरी तक बनी रही अव्यवस्था। गर्मी से बेहाल होने के कारण कुछ लोग हुए बेहोश। रैली कार्यक्रम शुरू होने के कुछ समय बाद ही मिडिया गैलरी के आस पास के पंखों में करंट आने के कारण बंद करने के बाद रैली खत्म होने तक नहीं चलाए गए जिससे आम जन से लेकर चैंथा स्तम्भ में गर्मी में बेहाल रहा है।


वी.ओं.- गोहाना में आयोजित कांग्रेस रैली के दौरान चुनाव आयोग के दिशा निर्देंशों की उडी धज्जियां। नगर गांव से लेकर गोहाना शहर सरकारी बिजली खंबों पर हांेल्डिग लगे हुए देखें गए। वहीं नगर गांव में खरखौदा मौड पर बने बस क्यू सेंल्टर को भी होंल्डिग से ढका हुआ था जिससे साफ दिख रहा नियमों को ताक पर रखा गया है।
Conclusion:null
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.