ETV Bharat / state

सोनीपत: नए मोटर व्हीकल एक्ट का आतंक, चालान से बचने के लिए हेलमेट खरीद रहे लोग - people are buying helmets

नए ट्रैफिक नियम लागू होते ही लोग अब सतर्क हो गए हैं. चालान से बचने के लिए ही सही पर वाहन चालकों ने हेलमेट खरीदना शुरू कर दिया है.

हेलमेट खरीद रहे लोग
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 10:18 AM IST

सोनीपत: प्रदेश में 1 सितंबर के बाद से नया मोटर वाहन एक्ट 2019 लागू कर दिया गया. इस एक्ट के लागू होते ही ट्रैफिक पुलिस ने नए नियम तोड़ने वालों के खिलाफ धड़ाधड़ चालान काटे. कहीं तो ऐसी भी खबरें सामने आईं, जहां 10 हजार, 20 हजार और इससे भी ज्यादा के चालान काटे गए. अब इन नियमों की अवहेलना करने वालों में हड़कंप मच गया है और सोनीपत में लोगों ने हेलमेट खरीदना शुरू कर दिया है.

सोनीपत के लोगों ने हेलमेट खरीदना किया शुरू, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- करनाल: ट्रैफिक पुलिस ने 30 हजार रुपये काटा बाइक का चालान

इसी के चलते सोनीपत में स्पेयर पार्ट्स बेचने वालों की आजकल चांदी हुई पड़ी है. ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले लोग बड़ी संख्या में हेलमेट खरीद रहे हैं. प्रतिदिन केवल एक ही दुकान से करीब 600 हेलमेट बिक चुके हैं. बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वाले युवाओं के मां-बाप अपने बच्चों को दुकानों से हेलमेट खरीदवा रहे हैं. इसी तरह शहर की अन्य दुकानों पर भी हेलमेट की बिक्री जोरों पर है.

देखिए नए नियमों के बाद कितना बढ़ा जुर्माना ?

धारा जुर्म पुराना जुर्माना नया जुर्माना
177 सामान्य चालान 100 500
181 बिना लाइसेंस ड्राइविंग 500 5000
182 अयोग्यता के बावजूद ड्राइविंग 500 10,000
183 तय सीमा से अदिक रफ्तार 400 1000
184 खतरनाक ड्राइविंग 1000 5000
185 नशे में ड्राइविंग 2000 10,000
194-बी सीट बेल्ट 100 1000
194-सी दुपहिया में ओवरलोडिंग 100 3000
194-डी बिना हेल्मेट 100 1000
194-ई इमरजेंसी वाहन को रास्ता न देना 00 1000

सोनीपत: प्रदेश में 1 सितंबर के बाद से नया मोटर वाहन एक्ट 2019 लागू कर दिया गया. इस एक्ट के लागू होते ही ट्रैफिक पुलिस ने नए नियम तोड़ने वालों के खिलाफ धड़ाधड़ चालान काटे. कहीं तो ऐसी भी खबरें सामने आईं, जहां 10 हजार, 20 हजार और इससे भी ज्यादा के चालान काटे गए. अब इन नियमों की अवहेलना करने वालों में हड़कंप मच गया है और सोनीपत में लोगों ने हेलमेट खरीदना शुरू कर दिया है.

सोनीपत के लोगों ने हेलमेट खरीदना किया शुरू, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- करनाल: ट्रैफिक पुलिस ने 30 हजार रुपये काटा बाइक का चालान

इसी के चलते सोनीपत में स्पेयर पार्ट्स बेचने वालों की आजकल चांदी हुई पड़ी है. ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले लोग बड़ी संख्या में हेलमेट खरीद रहे हैं. प्रतिदिन केवल एक ही दुकान से करीब 600 हेलमेट बिक चुके हैं. बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वाले युवाओं के मां-बाप अपने बच्चों को दुकानों से हेलमेट खरीदवा रहे हैं. इसी तरह शहर की अन्य दुकानों पर भी हेलमेट की बिक्री जोरों पर है.

देखिए नए नियमों के बाद कितना बढ़ा जुर्माना ?

धारा जुर्म पुराना जुर्माना नया जुर्माना
177 सामान्य चालान 100 500
181 बिना लाइसेंस ड्राइविंग 500 5000
182 अयोग्यता के बावजूद ड्राइविंग 500 10,000
183 तय सीमा से अदिक रफ्तार 400 1000
184 खतरनाक ड्राइविंग 1000 5000
185 नशे में ड्राइविंग 2000 10,000
194-बी सीट बेल्ट 100 1000
194-सी दुपहिया में ओवरलोडिंग 100 3000
194-डी बिना हेल्मेट 100 1000
194-ई इमरजेंसी वाहन को रास्ता न देना 00 1000
Intro:जब से नए ट्रैफिक नियमों में बदलाव हुआ है तब से नियमों की अवहेलना करने वालों में मानों हड़कम्प सा मच गया है। सोनीपत में बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वालों ने बड़ी संख्या में हेलमेट खरीदना शुरू कर दिया है। दुकानों पर हेलमेट खरीदने वालों की कतारें लगी हुई हैं। वहीं हेलमेटों की खरीद होने से दुकानदारों की भी पो-बारह हो गयी है।


Body:सोनीपत में स्पेयर पार्ट्स बेचने वालों की आजकल चांदी हुई पड़ी है। ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले लोग बड़ी संख्या में हेलमेट खरीद रहे हैं। प्रतिदिन केवल एक ही दुकान से करीब 600 हेलमेट बिक चुके हैं। बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वाले युवाओं के मां-बाप अपने बच्चों को दुकानों से हेलमेट खरीदवा रहे हैं। इसी तरह शहर की अन्य दुकानों पर भी हेलमेट की बिक्री जोरों पर है।
one2one with दुकानदार


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.